Search

केरल के आनंदु अजी का सुसाइड नोट, RSS के लोगों पर लगाए यौन शोषण के आरोप, कांग्रेस हमलावर

Lagatar Desk  :  केरल के कोट्टायम जिले के रहने वाले 26 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर आनंदु अजी ने आत्महत्या कर ली है. उनका शव  तिरुवनंतपुरम के थंबानूर स्थित एक लॉज में मिला.

आत्महत्या से पहले आनंदु अजी ने इंस्टाग्राम पर एक सुसाइड नोट लिखा है और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के लोगों पर यौन शोषण करने के गंभीर आरोप लगाए हैं. इसको लेकर कांग्रेस आरएसएस पर हमलावर है. उसने संघ से इन आरोपों की जांच करने और आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. 

बचपन से ही किया जा रहा था यौन शोषण

आनंदु ने आरोप लगाया है कि बचपन से अब तक उसके साथ यौन शोषण किया गया, जिससे वह अब तक उबर नहीं पाया है. उसने बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें बचपन में संघ की शाखा में भेज दिया था. वहां ‘एनएम’ नामक एक पड़ोसी ने तीन साल की उम्र में उसका यौन शोषण किया. उसने दावा किया कि संघ के आईटीसी और ओटीसी कैंपों में भी उसके साथ यौन शोषण किया गया. 

मानसिक आघात उनकी मौत का कारण

आनंदु ने अपने सुसाइड नोट में स्पष्ट किया कि उनकी मौत का कारण कोई निजी रिश्ता नहीं, बल्कि वह मानसिक आघात है, जो इन घटनाओं के कारण उन्हें जीवन भर झेलना पड़ा. आईटी प्रोफेशनल ने लिखा कि वे ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से पीड़ित थे, जिसका कारण उन्होंने आरएसएस के सदस्यों द्वारा किया गया शोषण बताया.

 

आनंदु की चेतावनी-RSS वालों से दोस्ती न करें

सुसाइड नोट में आनंदु ने कहा कि उन्होंने संघ से केवल दर्द पाया है. उन्होंने लिखा कि RSS वालों से दोस्ती न करें, चाहे वह आपका पिता, भाई या बेटा ही क्यों न हो. मेरे पास सबूत नहीं है, लेकिन मेरी जिंदगी ही इसका सबसे बड़ा सबूत है. उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास कोई गुस्सा नहीं है, लेकिन वे चाहते हैं कि दुनिया का कोई और बच्चा वैसा दर्द न सहे.

प्रियंका ने की आरोपों की जांच की मांग 

आनंदु की आत्महत्या और उसमें लगाए गए आरोपों ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इन आरोपों की निष्पक्ष और गहन जांच करने की मांग की है.

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि आनंदू अजी ने आरएसएस के सदस्यों पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उसने कहा है कि वे अकेले पीड़ित नहीं हैं. आरएसएस के शिविरों में बड़े पैमाने पर यौन शोषण हो रहा है. 

प्रियंका ने लिखा कि यदि आनंदु के आरोप सही हैं, तो यह बेहद भयावह स्थिति है. पूरे भारत में लाखों युवा बच्चे और किशोर इन शिविरों में जाते हैं. लड़कों का यौन शोषण लड़कियों के यौन शोषण जितना ही व्यापक है.

कांग्रेस सांसद ने आरएसएस नेतृत्व को तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है. कहा कि ऐसे निंदनीय अपराधों पर अब और चुप्पी नहीं साधी जा सकती है. आरएसएस को इन अवर्णनीय रूप से जघन्य अपराधों के बारे में चुप्पी तोड़नी होगी.

 

 

संघ को इस पर जवाब देना चाहिए : सुप्रिया श्रीनेत

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी इस मुद्दे पर संघ से जवाब मांगा है. उन्होंने लिखा कि आनंदु अजी ने कहा है कि RSS में 3-4 साल की उम्र से उनका यौन शोषण होता रहा. ऐसे आरोपों पर संघ को जवाब देना चाहिए. कांग्रेस ने मांग की कि इस मामले से जुड़े दोषियों की पहचान कर उन्हें सजा दी जाए और पीड़ित को न्याय दिलाया जाए.

DYFI ने की आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) के राज्य सचिव वी.के. सनोज ने भी मामले की जांच की मांग की है. वी. के. सोनज ने कहा कि आनंदु ने अपने शोषण की कहानी खुलकर बयान की है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. फिलहाल आरएसएस की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp