Hazaribagh: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वास्थ्य में परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा हजारीबाग जिले के केरेडारी पंचायत को टीबी मुक्त पंचायत के सम्मान से नवाजा गया. पूरे हजारीबाग जिले में केरेडारी एकमात्र ऐसी पंचायत है जिसे यह सम्मान मिला है. रांची के नामकुम स्थित आईपीएच सभागार में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में यक्ष्मा उन्मूलन के बेहतर प्रयास के लिए पंचायत की मुखिया सोनिया देवी एवं पंचायत सचिव रोहित राज को गांधी की कांस्य प्रतिमा एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया. इस पर मुखिया प्रतिनिधि बैजनाथ महतो, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी आरके जायसवाल, जिला यक्ष्मा समन्वयक जयराम, पंचायत वासियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने हर्ष प्रकट किया है.
इसे भी पढ़ें – Paris Olympics : भारतीय हॉकी टीम ने जीता ब्रॉन्ज, दोहराया 52 साल पुराना इतिहास
Leave a Reply