Keredari : केरेडारी के गर्रीकला निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक हरि राम की 85 वर्षीय पत्नी बालो देवी का निधन हो गया. उनका इलाज हजारीबाग के आरोग्यम अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. अंतिम संस्कार 29 जुलाई को गर्रीकला नदी घाट पर किया जाएगा. बालो देवी अपनी कड़ी मेहनत से अपने पुत्रों, एक पुत्री व पोतों को अच्छे मुकाम तक पहुंचाया. उनके निधन से पूरा गांव मर्माहत है. इसे भी पढ़ें :हेमंत">https://lagatar.in/jharkhands-law-and-order-situation-in-hemant-government-is-appalling-pratul-shahdev/">हेमंत
सरकार में झारखंड की कानून-व्यवस्था की स्थिति भयावह : प्रतुल शाहदेव [wpse_comments_template]
केरेडारी : सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक की पत्नी का निधन

Leave a Comment