Search

हजारीबाग में फिर हुआ केरोसिन हादसा, एक महिला झुलसी

Hazaribagh: हजारीबाग में केरोसिन ब्लास्ट की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. आज फिर एक घटना घटी है. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हुई है. आपको बता दें कि, अब तक केरोसिन ब्लास्ट में 5 लोगों की मौत हो चुकी है. जिन्हें सरकार के द्वारा मुआवजा भी दिया गया है. हालांकि प्रशासन की तरफ से लोगों से अपील की जा रही है कि, फिलहाल केरोसिन का उपयोग नहीं करें. और पदाधिकारियों को किरासन तेल वापस कर दें. लेकिन जागरूकता के अभाव में कई लोग केरोसिन तेल वापस नहीं कर रहे हैं. जिसके चलते ये घटना लगातार घटती नजर आ रही है. आज मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के तरवा ग्राम निवासी कृष्णा यादव की पत्नी मेनवा देवी (उम्र - 40 साल) केरोसिन के धमाके से झुलस गईं. लालटेन जलाने के दौरान केरोसिन ब्लास्ट की ये घटना घटी है. फिलहाल गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए एचएमसीएच में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें-शहर">https://lagatar.in/many-areas-of-the-city-converted-into-dry-zones-special-emphasis-of-rmc-in-harmu-area/37577/">शहर

के कई इलाके ड्राई जोन में तब्दील, हरमू इलाके के लिए RMC की विशेष तैयारी

प्रशासनिक दावों की खुल रही पोल 

तमाम प्रशासनिक दावों के बीच इस विस्फोट ने प्रशासनिक दावों की पोल खोल कर रख दी है. जिसमें यह कहा गया था कि हर स्तर पर यह सुनिश्चित किया गया है किस प्रकार के विस्फोट आने वाले दिनों में ना हो. लेकिन आज फिर एक महिला केरोसिन विस्फोट का शिकार हो गयी. अब तक केरोसिन ब्लास्ट में 5 कि मौत और दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो चुके हैं. लगातार.इन ने पहले ही बताया था कि 20 हज़ार घरों में विस्फोट का खतरा मंडरा रहा है. लेकिन समय रहते प्रशासन के ठोस कदम नहीं उठाने के कारण केरोसिन विस्फोट की घटनाएं नहीं रुक रही हैं. इसे भी पढ़ें- केरोसिन">https://lagatar.in/another-woman-dies-in-kerosene-blast-case-in-hazaribagh/35529/">केरोसिन

ब्लास्ट मामले में एक और महिला ने तोड़ा दम, इलाज के दौरान रिम्स में हुई मौत

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp