Search

कीताडीह के युवक फंदे से झूलता मिला, पत्नी ने ससुराल वालों पर हत्या का लगाया आरोप

Jamshedpur : कीताडीह मस्जिद रोड में 32 वर्षीय मोहम्मद जाकिर हुसैन का शव बुधवार की सुबह अपने घर में फंदे से झूलता मिला. वह स्टेशन चौक से पैसेंजर ऑटो चलाता था. उसकी पत्नी ने ससुरालवालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पत्नी के बयान पर परसुडीह थाने में फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना की सूचना पाकर परसुडीह पुलिस मौके पर पहुंची और लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजवाया. इसे भी पढ़ें :">https://lagatar.in/these-young-women-are-extorting-money-by-lying-be-careful-police-also-alert/124428/">

ये युवतियां झूठ बोलकर पैसे ऐंठ रहीं, रहें सावधान, पुलिस भी अलर्ट
इधर, पत्नी चांदनी बेगम का आरोप है कि मेरे पति की सास नजमा खातून, ससुर जमीर खान, देवर कबीर खान, नजीर खान, ननद रेशमा खातून और चंदन ने उसकी हत्याकर उसे लटका दिया है और घटना को आत्महत्या का रूप दे रहे हैं. परसुडीह पुलिस ने पत्नी के बयान पर ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मारपीट और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी विमल किंडो का कहना है कि पत्नी के लगाए गए आरोप के अनुसार मामला दर्ज किया गया है, जिसकी जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि जाकिर हुसैन की शादी 10 साल पहले हुई थी. उसके दो बच्चे हैं. वह काफी कर्ज में डूबा हुआ था. जिसमें चंदन से ₹20000 कर्ज के तौर पर ले रखे थे. जिसके कारण वह मानसिक तनाव में था. आज चंदन सुबह उसके घर पर कर्ज के पैसे लेने के लिए आया था , जिस बात को लेकर कहासुनी भी हुई थी वह देने में असमर्थ था. उसके चले जाने के बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जाता है जाकिर कदमा स्थित अपने ससुराल में ही रहता था. अपने परिवार से वह अलग हो चुका था. बुधवार को वह अपने कीताडीह स्थित घर गया था, जहां यह घटना घटी, पुलिस मामले की जांच कर रही है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp