Search

केतारी बगान रेलवे फाटक का हुआ चौड़ीकरण, जाम से मिली राहत

Ranchi: केतारी बगान रेलवे फाटक के चौड़ीकरण के बाद अब जाम लगना बंद हो गया है. लोगों को जाम से फिलहाल राहत मिल गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि हर रोज सुबह से लेकर शाम तक फाटक पर ट्रेन आने के दौरान जाम लग जाता था. लेकिन अब ट्रेन आने के बाद फाटक खुलते ही जाम समाप्त हो जाता है. फाटक चौड़ीकरण से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है. लोगों ने मांग की है कि इस फाटक पर जल्द फ्लाईओवर का निर्माण कराया जाये. ताकि लोगों को स्थायी रूप से जाम की समस्या से छुटकारा मिल पाएगा. [caption id="attachment_237557" align="aligncenter" width="1280"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/02/12-5.jpg"

alt="" width="1280" height="576" /> चौड़ीकरण के बाद केतारीबगान रेलवे फाटक की तस्वीर[/caption] इसे भी पढ़ें-राहुल">https://lagatar.in/congress-mlas-went-to-delhi-to-meet-rahul-anoop-singh-will-strengthen-the-party-in-mizoram-made-apro/">राहुल

से मिलने दिल्ली गए कांग्रेसी विधायक, मिजोरम में पार्टी को मजबूती देंगे अनूप सिंह, बनाये गए APRO

केतारी बगान की जगह पावर हाउस रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर की मिली है सहमति

केतारी बगान फाटक पर अक्सर जाम लगती थी. अब जाम की समस्या से लोगों को राहत मिली है. लेकिन वर्षों से मांग है कि यहां फ्लाईओवर का निर्माण हो. फ्लाईओवर के निर्माण की स्वीकृति चुटिया पावर हाउस रेलवे फाटक पर रेलवे द्वारा मिल चुकी है. जहां 64 करोड रुपये की लागत से फ्लाईओवर का निर्माण होना है. हालांकि फ्लाईओवर के निर्माण को लेकर पावर हाउस के आसपास के लोगों ने आपत्ति जतायी है. उनका कहना है कि यहां फ्लाईओवर का निर्माण होता है तो कई लोग बेघर हो जाएंगे. लोगों की मांग है कि पावर हाउस चुटिया फ्लाईओवर की जगह केतारी बागान रेलवे फाटक पर फ्लाईओवर का निर्माण किया जाये. इसे भी पढ़ें-चौक">https://lagatar.in/bankers-meeting-under-the-chairmanship-of-palamu-municipal-commissioner-for-beautification-of-chowk-intersections-agreed/">चौक

चौराहों के सौंदर्यीकरण के लिये पलामू नगर आयुक्त की अध्यक्षता में बैंकर्स की बैठक, सहमति जतायी गयी
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp