Search

पीएम आवास के लाभुकों को सौंपी गई चाबी

गिरिडीह : जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में 20 नवंबर को आयोजित एक कार्यक्रम में पीएम आवास के लाभुकों को प्रशस्ति पत्र और आवास की चाबी सौंपी गई. कार्यक्रम में डीसी राहुल कुमार सिन्हा, जेएमएम विधायक सरफराज अहमद और डीडीसी शशि भूषण मेहरा मौजूद थे. ग्राम पंचायत प्रधान को भी सम्मानित किया गया. डीडीसी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम आवास योजना के तहत 2022 तक सभी जरूरतमंदों को आवास उपलब्ध कराने की योजना है. इस दिशा में सरकार और जिला प्रशासन लगातार काम कर रहा है. वर्ष 2016 के एक अप्रैल से इंदिरा आवास योजना का पुनर्गठन किया गया. जिले के कई जरूरतमंद आज पीएम आवास योजना से लाभान्वित हो रहे हैं. डीसी राहुल सिन्हा ने कहा कि जिले के वैसे लाभुक जिन्होंने समय पर पीएम आवास का कार्य पूरा किया है, उनको आज सम्मानित करने के साथ गृह प्रवेश कार्यक्रम के तहत आवास की चाबी सौंपी गई. जिले के कई ग्राम पंचायत प्रधान ने भी बेहतर कार्य किया. उन्हें सम्मानित किया गया. जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने पीएम आवास योजना का काम समय पर पूरा करने वाले लाभुकों की तारीफ की और कहा कि सरकार की योजनाओं का समय पर पूरा होना गर्व की बात है. यह भी पढ़ें : प्रशिक्षित">https://lagatar.in/the-deputy-commissioner-handed-over-the-certificate-to-the-trained-divers/">प्रशिक्षित

गोताखोरों को उपायुक्त ने सौंपा प्रमाण पत्र [wpse_comments_template]              

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp