Search

KGF 2 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया तहलका, दो दिनों में कमाये 231 करोड़

LagatarDesk :  बॉक्स ऑफिस पर कन्नड़ सुपरस्टार यश की केजीएफ चैप्टर 2 की आंधी अब तूफान बन चुकी है. KGF 2 ने दो दिनों में  बंपर कमाई की है और कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया है. फिल्म ने दो दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 231 करोड़ रुपये की कमाई की. ये किसी कन्नड़ फिल्म की कमाई का एक नया रिकॉर्ड है.

हिंदी बेल्ट में KGF 2 ने 104 करोड़ किया कलेक्शन

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने KGF 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को शेयर किया है. पहले दिन फिल्म का कलेक्शन 134.50 करोड़ का था.  जबकि हिंदी बेल्ट में पहले दिन यश की फिल्म का 53.95 करोड़ के साथ बंपर ओपनिंग की थी. पहले दिन की हिंदी बेल्ट में ऐसी कमाई देख सभी सरप्राइज हो गये हैं. इस तरह हिंदी बेल्ट में फिल्म ने दो दिनों में करीब 104 करोड़ का कलेक्शन किया है.

दूसरे दिन इतना रहा यश की फिल्म का कलेक्शन

फिल्म ‘केजीएफ 2’ हिंदी का दूसरे दिन का कलेक्शन कुल 52 करोड़ रुपये रहा है. फिल्म ने दूसरे दिन कन्नड़ में 19 करोड़ रुपये, तेलुगू में 17.50 करोड़ रुपये, मलयालम में 5.50 करोड़ रुपये और तमिल में आठ करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म का नेट कलेक्शन दूसरे ही दिन 204 करोड़ रुपये हो चुका है. इसे भी  पढ़े :  34वां">https://lagatar.in/jharkhand-news-ranchi-news-34th-national-games-scam-why-the-high-court-ordered-a-cbi-inquiry-read-important-observations-of-hcs-double-bench/">34वां

नेशनल गेम्स घोटाला : हाई कोर्ट ने क्यों दिए CBI जांच के आदेश, पढ़ें HC के डबल बेंच के महत्वपूर्ण ऑब्जर्वेशन [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp