Search

खगड़िया : बखरी बस स्टैंड के पास बम ब्लास्ट, 12 लोग जख्मी, सर्च ऑपरेशन जारी

Khagaria : खगड़िया के नगर थाना क्षेत्र स्थित बखरी बस स्टैंड के पास  बम विस्फोट हुआ है. जिसमें 12 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कूड़ा कर्कट चुनने वाले लोग रेलवे लाइन के किनारे झोपड़ीनुमा घर बना कर रहते हैं. एक बच्चा एक प्लास्टिक का थैला घर लेकर आया था. जिसमें बम होने की बात कही जा रही है. एक बच्चे ने इस थैले में से एक बम उठाया और रेलवे लाइन पर पटक दिया. इस बम का धमाका इतना तेज हुआ कि घर में रखा थैला गिर गया और उसमें रखे बम फट गये. इसे भी पढ़ें - सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary-25-february-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।।25 FEB।।बजट सत्र के बाद पंचायत चुनाव।।400 यूनिट तक ही बिजली में सब्सिडी।।जामताड़ाःनाव पलटी दो की मौत।।यूक्रेन संकटःपीएम मोदी ने पुतिन से की बात।।समेत कई खबरें और वीडियो.

घायलों को भागलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है

जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गयी. खगड़िया के एसपी अमितेश कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुटे हुआ है. डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि इस हादसे में 12 लोग जख्मी हुए हैं, जिनमें 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. घायलों को लिए भागलपुर मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसे भी पढ़ें - आदिवासी">https://lagatar.in/intensify-the-movement-in-a-united-manner-shailendra-mahato/">आदिवासी

मूलवासी एकताबद्द तरीके से आंदोलन तेज करें : शैलेंद्र महतो

पुलिस जांच में जुटी हुई है

घायलों ने बताया कि कूड़ा चुनने के दौरान पटाखा जैसा कुछ समान बच्चे लोग घर ले आए और इसी दौरान बम फटा. रेलवे लाइन के किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियां ऐहतियातन खाली करवा दिया गया है. बम स्वायड की टीम इनकी तलाशी लेगी. खगड़िया एसपी एक-एक लोग से घटना की जानकारी ले रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि जितनी तेज आवाज हुई थी, उससे लगता है कि यह बेहद शक्तिशाली बम रहा होगा. हालांकि बम स्वाइड की टीम ही जांच पड़ताल के बाद ही बता पायेगी की बम कितना शक्तिशाली था. इसे भी पढ़ें - मैट्रिक-इंटर">https://lagatar.in/matric-inter-exam-date-announced-now-how-to-prepare-for-the-exam-listen-to-expert-opinion/">मैट्रिक-इंटर

की परीक्षा की तिथि घोषित, अब कैसे करें परीक्षा की तैयारी, सुनें एक्सपर्ट की राय [wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp