Khagaria: सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच 31 पर हुई. मृतक की पहचान चमन टोला वार्ड नंबर 15 निवासी अक्षय कुमार के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अक्षय भारत फाइनेंस कंपनी में कार्यरत थे. वे परबत्ता क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर जा रहे थे. इसी दौरान घर से निकलकर एनएच पर एक पेट्रोल पंप के पास पहुंचे. तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में अक्षय सड़क पर गिर गए.
वहीं पीछे से आ रहे किसी अन्य वाहन ने कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. कंपनी के मैनेजर ने बताया कि मृतक कर्मचारी के परिवार को हर संभव मदद दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी की ओर से परिवार को मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया और अग्रतर कार्रवाई में जुट गई.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी हुए भाजपा- RSS पर हमलावर, कहा, अडानी-अंबानी को हिंदुस्तान का सारा धन सौंपा जा रहा है…
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3