Lagatar Desk : बिहार के खगड़ियां से मां-बेटे के रिश्ते को शर्मसार करने वाला सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां परबत्ता प्रखंड के खीराडीह में एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतका की पहचान उड़नी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी बेटे मंटू मंडल को हिरासत में ले लिया है.
सिर में तेल लगाने पर आया गुस्सा
जानकारी के अनुसार, बीती रात उड़नी देवी ने अपने बेटे को पैर में तेल लगाया. इसके बाद उसके सिर पर तेल लगाने लगी, जिससे वह गुस्सा हो गया और जोर-जोर से चिल्लाने लगा. मंटू मंडल के हो-हल्ला करने के कारण पिता घर से बाहर निकल गए.
गुस्से में उसने अपनी मां को हथौड़े से पीटना शुरू कर दिया. सिर पर लगातार हथौड़े से मारने के कारण उड़नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने चोरी-छिपे उड़ना देवी के शव को जला दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही परबत्ता थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. परिजनों ने शव को जिस जगह पर जलाया गया है, उसे पुलिस चिह्नित करने की कोशिश कर रही है. एफएसएल टीम भी जांच कर रही है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment