कहा कि परबत्ता से कोलकाता की दूरी पांच घंटे में पूरी हो, इसी की तैयारी कर रहा हूं. कहा कि खगड़िया में केला और मक्के की पैदावार सबसे अधिक होती है. सुल्तानगंज में एक दर्जन केला चालीस रुपये में बिकता है वहीं परबत्ता में वही केला 140 में पूरा खानी ही बिक जाता है.चौधरी ने कहा कि जब पूल बन जाएगा तो इसका सीधा फायदा आपको होगा. आपका व्यापार भी बढ़ेगा. कहा कि जिस प्रकार आप मुझे पिछले 25 वर्षों से आशीर्वाद देते आ रहे हैं. वह आगे भी दें. इसलिए मेरा जो प्रत्याशी परबत्ता से चुनाव लड़ेगा उसे आप आशीर्वाद दें और आगे बढ़ाएं. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-teacher-recruitment-scam-supreme-court-sends-contempt-notice-to-mamata-banerjee/">पश्चिम
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को अवमानना का नोटिस भेजा
Leave a Comment