Khagaria: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी महद्दीपूर पहुंचे. वहां चौधरी ने चैती दुर्गा मेला का उद्घाटन किया. चौधरी ने कहा कि पिछले 25 साल में 23 बार मैं चैती दुर्गा मेला में आ चुका हूं. मेरा राजनीतिक पृष्ठभूमि यही से तैयार हुआ था.
चौधरी ने कहा कि पहली बार मुझे परबत्ता के लोगों ने वोट देकर विधानसभा भेजा था. यह कभी नहीं भूल सकता हूं. कहा कि मैं क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध हूं. इसी के तहत खगड़िया से पूर्णिया के एक्सप्रेस वे के लिए टेंडर की शुरुआत कर दी गई है. अगवानी सुल्तानगंज पुल का कार्य भी एक बार फिर से इस महीने के अंत होते-होते शुरू होना है.
कहा कि परबत्ता से कोलकाता की दूरी पांच घंटे में पूरी हो, इसी की तैयारी कर रहा हूं. कहा कि खगड़िया में केला और मक्के की पैदावार सबसे अधिक होती है. सुल्तानगंज में एक दर्जन केला चालीस रुपये में बिकता है वहीं परबत्ता में वही केला 140 में पूरा खानी ही बिक जाता है.
चौधरी ने कहा कि जब पूल बन जाएगा तो इसका सीधा फायदा आपको होगा. आपका व्यापार भी बढ़ेगा. कहा कि जिस प्रकार आप मुझे पिछले 25 वर्षों से आशीर्वाद देते आ रहे हैं. वह आगे भी दें. इसलिए मेरा जो प्रत्याशी परबत्ता से चुनाव लड़ेगा उसे आप आशीर्वाद दें और आगे बढ़ाएं.
इसे भी पढ़ें – पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : सुप्रीम कोर्ट ने ममता बनर्जी को अवमानना का नोटिस भेजा