Khadagiya : बिहार के खगड़िया जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है. यहां महेशखूंट थाना क्षेत्र के चेधा गांव के पास मुंडन संस्कार से वापस लौट रहा एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में ट्रैक्टर में सवार तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी. सभी एक ही परिवार की बतायी जा रही है. वहीं एक महिला सहित पांच लोग घायल बताये जा रहे हैं. घायलों को पास के नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों की पहचान परबत्ता प्रखंड निवासी श्रद्धा देवी, रीना देवी और शोभा देवी के रूप में हुई है.
मुंडन संस्कार कराने गये थे देवघर गये थे सभी
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 20 लोग ट्रैक्टर से देवघर मुंडन संस्कार कराने गये थे. चार बच्चों का मुंडन कराकर खगड़िया के बंदेहरा गांव लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते में एनएच 31 पर ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस सड़क दुघर्टना में तीन महिला की मौत हो गयी. जबकि एक महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.