Ranchi : झारखंड में सरकारी कर्मचारियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर जारी सख्त गाइडलाइन के बावजूद पुलिस महकमे में रील बनाने का क्रेज कम नहीं हुआ है. ताजा मामला पलामू जिले के हुसैनाबाद थाने से सामने आया है, जहां थाना परिसर में बना एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला थाना परिसर में 'ऐ जाते हुए लम्हों...' गाने पर रील बना रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस वीडियो में थाने के दरोगा जी भी महिला के साथ रील्स बनाते दिखाई दे रहे हैं.
सरकारी दफ्तर और वर्दी की गरिमा को ताक पर रखकर बनाया गया यह वीडियो अब चर्चा का विषय बन गया है. हालांकि वायरल वीडियो की लगातार न्यूज कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.
नियमों पर भारी पड़ी फेमस होने की चाहत
गौरतलब है कि कार्मिक विभाग ने 4 फरवरी 2025 को सरकारी कर्मचारियों के लिए सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख्त गाइडलाइन जारी की थी. जारी निर्देशों के अनुसार, कोई भी सरकारी कर्मचारी सोशल मीडिया (WhatsApp, X, Instagram) पर ऐसी सामग्री पोस्ट नहीं करेगा, जो सरकारी सेवक आचार नियमावली' के विरुद्ध हो.
गाइडलाइन में स्पष्ट है कि कार्यालय अवधि के दौरान व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट का उपयोग वर्जित है. कार्यस्थल से जुड़ी किसी भी गतिविधि को रील या फोटो के जरिए साझा करना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें



Leave a Comment