बाजार में चौतरफा हरियाली, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत होकर खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी
हत्या की आशंका पत्नी , सास और साला पर लगा
बताया जा रहा है पूछताछ करने पर मृतक का साला भागने लगा, पुलिस उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया है. अमन की पत्नी, सास व साला पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. सोमवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमन मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद जिले के नबीनगर का रहने वाला था। जमीन अधिग्रहण के मुआवजा में सीसीएल में उसकी नौकरी लगी थी. इसे भी पढ़ें -अखिलेश">https://lagatar.in/police-stopped-akhilesh-yadav-from-going-to-lakhimpur-sat-on-dharna-set-fire-to-police-car/">अखिलेशयादव को लखीमपुर जाने से पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे, पुलिस गाड़ी में लगायी आग
मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस
घटना के बाद पुलिस ने अमन के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, कि अमन की मौत कैसे हुई है. इसे भी पढ़ें -शाहरुख">https://lagatar.in/shahrukh-khan-himself-wanted-his-son-aryan-to-take-drugs-statement-going-viral/">शाहरुखखान खुद चाहते थे कि उनका बेटा आर्यन ले ड्रग्स, वायरल हो रहा किंग खान का बयान [wpse_comments_template]
Leave a Comment