Search

खलारी : CCL कर्मी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव, हत्या की आशंका

Ranchi :  खलारी थाना क्षेत्र स्थित डकरा में CCL कर्मी का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ है. शव की पहचान अमन सिंह के रूप में हुई है. शव बी टाइप स्थित क्वार्टर से बरामद हुआ है. जिसे देखकर अंदेशा जताया जा रहा है कि अमन सिंह की हत्या की गई है. घटना के समय क्वार्टर में अमन की पत्नी के अलावा उसकी सास व साला था. देर रात में शोरगुल होने पर पड़ोस के लोग अमन को आवाज दिए लेकिन कोई दरवाजा नहीं खोल रहा था. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के पहुंचने पर दरवाजा खुला. अमन का शव उसके बेडरूम में जमीन पर पड़ा मिला. गले में निशान है, जिसे देख लोग हत्या किये जाने की बात कह रहे हैं. इसे भी पढ़ें - शेयर">https://lagatar.in/all-round-greenery-in-the-stock-market-sensex-opened-up-by-435-points-banking-stocks-rose/">शेयर

बाजार में चौतरफा हरियाली, सेंसेक्स 435 अंक मजबूत होकर खुला, बैंकिंग शेयरों में तेजी

हत्या की आशंका पत्नी , सास और साला पर लगा

बताया जा रहा है पूछताछ करने पर मृतक का साला भागने लगा, पुलिस उसे पकड़कर हिरासत में ले लिया है. अमन की पत्नी, सास व साला पर हत्या करने की आशंका जताई जा रही है. सोमवार सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अमन मूल रूप से बिहार के  औरंगाबाद जिले के नबीनगर का रहने वाला था। जमीन अधिग्रहण के मुआवजा में सीसीएल में उसकी नौकरी लगी थी. इसे भी पढ़ें -अखिलेश">https://lagatar.in/police-stopped-akhilesh-yadav-from-going-to-lakhimpur-sat-on-dharna-set-fire-to-police-car/">अखिलेश

यादव को लखीमपुर जाने से पुलिस ने रोका, धरने पर बैठे, पुलिस गाड़ी में लगायी आग

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

घटना के बाद पुलिस ने अमन के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा, कि अमन की मौत कैसे हुई है. इसे भी पढ़ें -शाहरुख">https://lagatar.in/shahrukh-khan-himself-wanted-his-son-aryan-to-take-drugs-statement-going-viral/">शाहरुख

खान खुद चाहते थे कि उनका बेटा आर्यन ले ड्रग्स, वायरल हो रहा किंग खान का बयान [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp