Search

खलारी :  तीन हाईवा में आगजनी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Ranchi :  खलारी पुलिस ने बीते 23 दिसंबर को तीन हाईवा में आगजनी करने वाले एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. उसके पास से  पुलिस ने हथियार और गोली भी बरामद किये हैं. गिरफ्तार अपराधी की पहचान बंटी कुमार के रूप में हुई है और वो खलारी का ही रहने वाला है. उसके खिलाफ खलारी थाना में तीन अलग-अलग मामले दर्ज हैं.

बंटी ने घटना में शामिल अन्य अपराधियों के बताये नाम

बंटी कुमार ने पुलिस की पूछताछ में आगजनी की घटना में शामिल अन्य अपराधियों के नाम भी बताये हैं. पुलिस ने सभी अपराधियों की पहचान कर ली है और उनकी गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. उसने यह भी बताया कि सभी ने मिलकर एक फर्जी नाम  (आलोक जी) बनाया है. इसी के नाम पर खलारी, पिपरवार, मैक्लुस्कीगंज और बुढ़मू के आसपास के क्षेत्रों में जान से मारने और आगजनी की धमकी देकर रंगदारी की मांग की जाती है.

दोनों डंपरों और चालक को कब्जे में लिया, फिर निर्मल महतो चौक ले जाकर लगायी आग

बता दें कि खलारी थाना क्षेत्र स्थित निर्मल महतो चौक के पास बीते 23 दिसंबर की अहले सुबह आलोक गिरोह के अपराधियों ने तीन हाईवा में आगजनी की थी. तीन बाइक से आये छह अपराधियों ने झील होटल के समीप से फ्लाई ऐश लदे दो हाईवा डंपरों और चालक को अपने कब्जे में लिया. इसके बाद दोनों डंपरों को निर्मल महतो चौक ले गये और सड़क पर खड़ाकर राय-बुढ़मू रोड और खलारी-पतरातू रोड को जाम कर दिया. इसके बाद अपने साथ लाये तेल को छिड़ककर डंपरों में आग लगा दी थी. घटना के बाद एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर खलारी थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम गठित की गयी थी.  
Follow us on WhatsApp