Ranchi: खलारी थाना क्षेत्र के चुरी बगलता के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पत्थर से टकराते हुए पलट गई. दुर्घटना में कार का एय रबैग खुलने से कार सवार लोगों की जान बच गई. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल को तत्काल डकरा अस्पताल ले जाया गया. घायल व्यक्ति की पहचान अक्षय कुमार के रूप में हुई है जो सीसीएल एनके एरिया के एक्सावेशन विभाग का कर्मचारी बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि घायल सीसीएल कर्मचारी ड्यूटी पर जाने के लिए रांची से डकरा आ रहा था. इसी क्रम में चुरी से आगे बढ़ने पर कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पत्थर से टकराते हुए पलट गई. इसे भी पढ़ें- एशिया">https://lagatar.in/asia-cup-2023-which-team-has-which-player-when-is-the-match-see-the-full-schedule-here/">एशिया
कप 2023 : किस टीम में कौन-कौन खिलाड़ी, कब-कब है मुकाबला, यहां देखें पूरा शिड्यूल [wpse_comments_template]
खलारीः अनियंत्रित कार पत्थर से टकरायी, एयर बैग खुलने से बची जान

Leave a Comment