Search

हिमाचल विधानसभा के मुख्य द्वार पर खालिस्तान के झंडे, हड़कंप, सिख फॉर जस्टिस ने दी थी धमकी

Shimla : हिमाचल प्रदेश  विधानसभा के मुख्य गेट और चहारदीवारी पर खालिस्तान समर्थक झंडे दिखने से सनसनी फैल गयी. धर्मशाला में स्थानीय लोगों ने यह जानकारी प्रशासन को दी. प्रशासन तुरंत हरकत में आया. इसके बाद झंडे हटाये गये. जान लें कि सिख फॉर जस्टिस संगठन के चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिमाचल के सीएम को पत्र लिख कर खालिस्तानी झंडे लगाने की धमकी दी थी. पत्र में धमकी देते हुए कहा गया था कि वह शिमला में जरनैल सिंह भिंडरावाले और खालिस्तान का झंडा फहरायेगा. इसे भी पढ़ें : वैदिक">https://lagatar.in/the-doors-of-badrinath-dham-opened-for-the-devotees-with-vedic-chants-devotees-thronged/">वैदिक

मंत्रोच्चार के साथ भक्तों के लिए खुले बद्रीनाथ धाम के कपाट, भक्तों का तांता लगा

यह पंजाब से आये किसी यात्री की हरकत! 

कांगड़ा के एसपी कुशल शर्मा ने इस मामले को लेकर कहा कि यह घटना देर रात या अलस्सुबह घटी है. कहा कि पुलिस ने विधानसभा गेट से खालिस्तानी झंडे हटवा दिये हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा माना जा रहा है कि यह पंजाब से आये किसी यात्री की हरकत हो सकती है. कहा कि हम आज इस घटना में केस दर्ज कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : राष्ट्रीय">https://lagatar.in/national-family-health-survey-report-30-percent-of-women-in-india-are-victims-of-physical-and-sexual-violence/">राष्ट्रीय

परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण रिपोर्ट : भारत में 30 प्रतिशत महिलाएं शारीरिक और यौन हिंसा की शिकार

सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को  धमकी दी थी

खबरों के अनुसार सिख फॉर जस्टिस ने 29 मार्च को खालिस्तानी झंडा फहराने की धमकी दी थी, लेकिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के कारण उसके नापाक मंसूबे कामयाब नहीं हो पाये थे. बताया जा रहा है कि हिमाचल में भिंडरावाले और खालिस्तान समर्थित झंडों पर बैन की वजह से पन्नू भड़का हुआ है. बता दें कि पंजाब का पड़ोसी राज्य होने की वजह से हिमाचल में खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं. पंजाब और हरियाणा में आतंकी मॉड्यूल के पकड़े जाने से भी चौकसी बढ़ायी गयी है.

करनाल में बब्बर खालसा के चार आतंकी गिरफ्तार किये गये थे

हाल ही में करनाल में बब्बर खालसा के चार संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार किये गये थे. उनके पास से हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने इस घटना पर कहा कि पड़ोसी राज्यों में आतंकी मॉड्यूल्स का सक्रिय होना चिंताजनक है. सीएम ठाकुर ने पूर्व में कहा था कि पंजाब, हरियाणा के साथ ही जम्मू- कश्मीर में भी आतंकी घटनाओं को देखते हुए हिमाचल को मुस्तैद रहने की जरूरत है.   [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp