Search

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह भगौड़ा घोषित, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर

ChandiGarh : खालिस्तान समर्थक और संगठन वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह की तलाश अभी भी जारी है. पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस बीच पुलिस ने अमृतपाल सिंह को भगौड़ा घोषित कर दिया है. दूसरी तरफ अमृतपाल सिंह के चाचा (हरजीत) और ड्राइवर (हरप्रीत) ने रविवार देर रात जालंधर के मेहतपुर इलाके में एक गुरुद्वारे के पास सरेंडर कर दिया है. उन्हें देर रात थाने ले जाया गया है. जालंधर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वर्णदीप सिंह ने इसकी जानकारी दी है. जानकारी के मुताबिक अमृतपाल के चाचा ने पंजाब पुलिस को फोन कर बताया था कि वह शाहकोट के बुलंदी गुरुद्वारे में हैं. इसके बाद उन्हें और अमृतपाल के ड्राइवर को 12 पोस्ट मेहतपुर ले जाया गया. वहां उन्होंने सरेंडर किया. (पढ़ें, भारी">https://lagatar.in/stock-market-opens-with-heavy-fall-sensex-breaks-457-points-only-hul-on-green-mark/">भारी

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 457 अंक टूटा, केवल HUL हरे निशान पर)

अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस

बता दें कि पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ बवाल मचा कर चर्चा में आये अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के रडार पर हैं. अब तक पुलिस अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया. अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लुपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विरोध और हिंसा से बचने के लिए 18 मार्च से कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : जापान">https://lagatar.in/japans-pm-kishida-arrives-in-delhi-on-a-two-day-visit-will-meet-pm-modi/">जापान

के पीएम किशिदा दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, इंडो-पैसिफिक रणनीति पर पीएम मोदी से करेंगे चर्चा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp