गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 457 अंक टूटा, केवल HUL हरे निशान पर)
`Waris Punjab De` chief Amritpal Singh`s uncle and driver surrendered before the Punjab police last night
Visuals from Nakodar police station in Jalandhar district. pic.twitter.com/ldNyiGs04C">https://t.co/ldNyiGs04C">pic.twitter.com/ldNyiGs04C
— ANI (@ANI) March">https://twitter.com/ANI/status/1637657134052659200?ref_src=twsrc%5Etfw">March
20, 2023
अब तक अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
बता दें कि पिछले दिनों अमृतसर के अजनाला थाने के बाहर अपने समर्थकों के साथ बवाल मचा कर चर्चा में आये अमृतपाल सिंह पंजाब पुलिस के रडार पर हैं. अब तक पुलिस अमृतपाल के 112 समर्थकों को गिरफ्तार कर चुकी है. अमृतपाल की तलाश में रविवार को पुलिस ने ‘फ्लैग मार्च’ किया और पूरे राज्य में तलाशी अभियान चलाया. अमृतपाल के पैतृक गांव जल्लुपुर में सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. विरोध और हिंसा से बचने के लिए 18 मार्च से कई जिलों में धारा 144 लागू कर दी गयी है. पंजाब और पड़ोसी राज्य हिमाचल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. पंजाब के कई हिस्सों में इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं भी बंद कर दी गयी है. इसे भी पढ़ें : जापान">https://lagatar.in/japans-pm-kishida-arrives-in-delhi-on-a-two-day-visit-will-meet-pm-modi/">जापानके पीएम किशिदा दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, इंडो-पैसिफिक रणनीति पर पीएम मोदी से करेंगे चर्चा [wpse_comments_template]