Search

भारी गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 457 अंक टूटा, केवल HUL हरे निशान पर

LagatarDesk :   कमजोर ग्लोबल संकेतों के कारण सप्ताह के पहले कारोबारी दिन घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुला. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. सेंसेक्स 57600 और निफ्टी 17000 से नीचे ट्रेड कर रहा है. सेंसेक्स 457.67 अंक टूटकर 57532.2 के लेवल पर शुरू हुआ. जबकि निफ्टी 141.25 अंक फिसलकर 16958.8 के स्तर पर खुला है .इससे पहले शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी दर्ज की गयी थी. सेंसेक्स 355 अंक चढ़कर 57,989.90 पर और निफ्टी भी 114 अंकों की मजबूती के साथ 17100 पर बंद हुआ था. (पढ़ें, खालिस्तान">https://lagatar.in/khalistan-supporter-amritpal-singh-declared-fugitive-uncle-and-driver-surrender/">खालिस्तान

समर्थक अमृतपाल सिंह भगौड़ा घोषित, चाचा और ड्राइवर ने किया सरेंडर)

ये हैं आज के टॉप गेनर और टॉप लूजर

बाजार में आज चौतरफा बिकवाली देखने को मिल रही है. इसकी वजह से आईटी, बैंकिंग और मेटल शेयरों में सबसे अधिक गिरावट देखी जा रही है. वहीं अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 6 पैसे मजबूत होकर 82.49 पर खुला है. आज के टॉप गेनर की लिस्ट में एचयूएल के शेयर शामिल हैं. वहीं टॉप लूजर की श्रेणी में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इंफोसिस के शेयर शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : जापान">https://lagatar.in/japans-pm-kishida-arrives-in-delhi-on-a-two-day-visit-will-meet-pm-modi/">जापान

के पीएम किशिदा दो दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे, इंडो-पैसिफिक रणनीति पर पीएम मोदी से करेंगे चर्चा

इंडसइंड बैंक के शेयर 1.58 फीसदी लुढ़के 

आज के कारोबार में 30 शेयरों वाले सेंसेक्स के केवल एक शेयर हरे निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. जबकि 29 शेयर लाल निशान पर नजर आ रहे हैं. बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड एचयूएल के शेयरों में सबसे अधिक 0.07 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर 1.58 फीसदी लुढ़के हैं. इसे भी पढ़ें : सलमान">https://lagatar.in/salman-khan-receives-threat-security-increased-outside-house/">सलमान

खान को मिली धमकी, घर के बाहर बढ़ायी गयी सुरक्षा

बीएसई सेंसेक्स के इन शेयरों मे गिरावट

बीएसई सेंसेक्स में लिस्टेड टीसीएस, एसबीआई, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, विप्रो, एक्सिस बैंक, रिलायंस, एचसीएल टेक, बजाज फाइनेंस और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. इसके अलावा एशियन पेंट्स, एचडीएफसी, एनटीपीसी, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन और सनफार्मा के शेयर भी लाल निशान पर ट्रेड कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : कांग्रेसी">https://lagatar.in/congressmen-will-protest-by-burning-the-effigy-of-amit-shah-in-all-the-district-headquarters-of-jharkhand-today/">कांग्रेसी

आज झारखंड के सभी जिला मुख्यालयों में अमित शाह का पुतला दहन कर करेंगे विरोध प्रदर्शन
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp