एफआईआर दर्ज होने के बाद से खान सर फरार
बता दें कि खान सर समेत 6 टीचरों पर छात्रों को भड़काने का आरोप है. जिसको लेकर सभी पर एफआईआर दर्ज किया गया है. FIR दर्ज होने के बाद खान सर अपनी पटना वाली कोचिंग को बंद कर के फरार हैं. उन्होंने अपना फोन भी स्विच ऑफ कर लिया है.वीडियो जारी कर छात्रों को सचेत करते आये नजर
खान सर ने अपने वीडियो में कहा कि देखिए सारे स्टूडेंट्स के लिए आवश्यक सूचना है. आपकी सारी मांगों को रखा गया है. हम आपकी सारी दुविधाओं को दूर करते हैं. 28 जनवरी को किसी भी तरह के विरोध प्रदर्शन में हिस्सा नहीं लीजिए. ये आपके लिए गलत साबित हो जायेगा.सुशील मोदी ने कहा कि रेल मंत्री छात्रों की मांगों से सहमत
खान सर ने कहा कि बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी का वीडियो आया है. उन्होंने कहा है कि मैंने रेलमंत्री से बात की और वो स्टूडेंट्स की मांग पर सहमत हैं. रेल मंत्री ने कहा है कि 20 गुना ज्यादा रिजल्ट देंगे. नंबर रिपीट नहीं होंगे. 3.5 लाख बच्चों को और जोड़ा जायेगा. खान सर ने बताया कि एनटीपीसी वालों की समस्या खत्म हो गयी. ग्रुप डी वालों के सीबीडीटी 2 को अचानक जोड़ा गया था, उसे हटा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का भी इसमें दखल था, इसलिए आसानी से सहमति बन गयी. इसे भी पढ़े : बिहार">https://lagatar.in/bihar-bandh-students-on-the-road-set-fire-to-tires-shouting-slogans-against-the-government/">बिहारबंद : सड़क पर उतरे छात्र, टायर में लगायी आग, सरकार के खिलाफ कर रहे नारेबाजी
खान सर ने कहा कि रेलमंत्री और पीएम की नहीं है गलती
खान सर सरकार के पक्ष में भी बात करते नजर आये. उन्होंने कहा कि गलती रेलमंत्री या पीएम की तरफ से नहीं थी. ये गलती आरआरबी की थी. आरआरबी भी कुछ चीजों से जूझ रही थी. उसे इतने बड़ा एग्जाम कराने के लिए कोई कंपनी जल्दी नहीं मिल रही थी. कुछ लोग कह रहे हैं कि कुछ राज्यों में चुनाव है, इसलिए ऐसा हो रहा है. ये सब गलत है. इसे भी पढ़े : मौनी">https://lagatar.in/mouni-roy-married-two-customs-in-one-day-today-there-will-be-a-cocktail-party-in-goa/">मौनीरॉय ने एक दिन में दो रीति रिवाजों से की शादी, आज गोवा में होगी कॉकटेल पार्टी
यह छात्र या टीचर का बयान नहीं राजनीतिक बयान है
ये किसी छात्र या टीचर का बयान नहीं है. ये राजनीतिक बयान है. उन्होंने कहा कि रेलवे को छात्रों की बात माननी होगी क्योंकि यह संशोधन हुआ है और जो कमेटी बनाई गयी है. यह आरआरबी का फैसला नहीं है. इसमें रेल मंत्रालय और पीएमओ शामिल है. ऐसे में छात्र कोई 28 जनवरी को प्रदर्शन में शामिल नहीं हो. जब छात्र प्रोटेस्ट करेंगे तो उसकी आड़ में अन्य लोग हिंसा और आगजनी करेंगे. इसे भी पढ़े : Jharkhand">https://lagatar.in/jharkhand-corona-update-892-new-patients-found-in-24-hours-05-deaths-active-cases-12076/">JharkhandCorona Update : 24 घंटे में मिले 892 नये मरीज, 05 मौत, एक्टिव केस 12076 [wpse_comments_template]

Leave a Comment