Search

पटना में खान सर ने दिया ग्रैंड रिसेप्शन, वीडियो वायरल

Lagatar desk : मशहूर शिक्षक खान सर ने हाल ही में पटना में अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन आयोजित किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खान सर की पत्नी लाल रंग के खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही हैं.

 Uploaded Image

 

इस खास मौके पर कई शिक्षकों, राजनीतिक हस्तियों और खास मेहमानों ने शिरकत की. मेहमानों के लिए स्वादिष्ट खाने-पीने का विशेष इंतज़ाम किया गया था. रिसेप्शन का आयोजन शगुना मोड़ स्थित एक भव्य बैंक्वेट हॉल में किया गया, जिसे रंग-बिरंगी लाइटों और आकर्षक फूलों से सजाया गया था.

 

 

रिसेप्शन के दौरान खान सर ने अपनी पत्नी का हाथ थामे स्टेज पर उनका स्वागत किया. स्टेज पर चढ़ते समय उन्होंने पत्नी को सहारा भी दिया. समारोह के दौरान दोनों एक-दूसरे के साथ काफी खुश नजर आए.

 

 

सिवान की रहने वाली मिसेज खान :  खान सर की पत्नी एएस खान पहली बार लोगों के सामने आई. एएस खान बिहार के सिवान जिले की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा ICSE बोर्ड से पूरी की है.लोग बताते हैं कि उनका स्वभाव शांत, समझदार और विनम्र है.

 

रिसेप्शन के दौरान मिसेज खान ने लाल रंग का भारी कढ़ाई वाला पारंपरिक लहंगा पहन रखा था, और उनके चेहरे पर लाल घूंघट था. इस पारंपरिक और गरिमापूर्ण अंदाज़ में वे बेहद खूबसूरत और शालीन दिख रही थीं.उनका यह रूप लोगों को काफी पसंद आया और सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं

 

 

तेजस्वी यादव भी पहुंचे : इस भव्य आयोजन में राजनीतिक और शैक्षणिक जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की. इस खास मौके पर बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, और केंद्रीय राज्य मंत्री राज भूषण निषाद सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे.

 

 

इनकी उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी खास और यादगार बना दिया. सभी मेहमानों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दीं और उनके नए जीवन की सुखद शुरुआत की कामना की

 

खान सर ने खुद दी थी शादी की खबर : खान सर ने अपनी शादी की जानकारी कुछ समय पहले खुद छात्रों को दी थी. उन्होंने बताया कि शादी की तारीख पहले से तय थी, लेकिन जब देश में भारत-पाक तनाव जैसे हालात बने, तो उन्होंने विवाह समारोह को सादगी से संपन्न करने का फैसला किया.

 

अपने बयान में उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा, मां की इच्छा के कारण विवाह को टालना संभव नहीं था, लेकिन देशहित को ध्यान में रखते हुए हमने सादगी से विवाह किया.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp