Search

खान सर ने गुपचुप रचाई शादी, 2 को पटना में देंगे रिसेप्शन

 शादी में केवल करीबी हुए शामिल 6 को छात्रों को खिलायेंगे भोज Patna : देशभर में युवाओं के बीच लोकप्रिय शिक्षाविद और यूट्यूबर खान सर ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है. उन्होंने खुद अपने यूट्यूब चैनल और क्लास के दौरान छात्रों से अपनी शादी की बात साझा की, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, खान सर ने 7 मई को ए.एस. खान नाम की युवती से शादी की है. इस शादी में सिर्फ परिवार वाले और कुछ चुनिंदा लोग ही शामिल हुए थे. बताया जा रहा है कि दुल्हन बिहार से ही हैं. हालांकि दुल्हन की तस्वीर अभी तक सामने नहीं आयी है. खान सर ने 2 जून को पटना में एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें परिवार, करीबी मित्र और शुभचिंतक शामिल होंगे. वहीं 6 जून को वे अपने छात्रों के लिए एक भोज का आयोजन करेंगे. कौन हैं खान सर? खान सर, जिनका असली नाम फैजल खान है, भारत के सबसे चर्चित शिक्षकों में से एक हैं. वे ‘खान जीएस रिसर्च सेंटर’ के संस्थापक हैं और यूट्यूब पर उनके चैनल के 24 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं. उनकी पढ़ाने की शैली, ह्यूमर से भरपूर और जमीनी उदाहरणों से जुड़ी होती है, जिससे वे छात्रों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. खान सर न सिर्फ डिजिटल माध्यम से बल्कि ‘खान ग्लोबल स्टडीज’ कोचिंग संस्थान के जरिए पटना, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और देहरादून में भी हजारों छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाते हैं. छात्र आंदोलनों में भी रहते हैं सक्रिय खान सर शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक मुद्दों और छात्रों के अधिकारों को लेकर भी मुखर रहते हैं. हाल ही में वे बीपीएससी परीक्षार्थियों के आंदोलन के दौरान सुर्खियों में आए थे. उन्होंने छात्रों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया था, जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की अफवाहें भी फैली थीं. हालांकि, पुलिस ने बाद में हिरासत की बात से इनकार किया था. मिला है राज्यपाल से सम्मान खान सर को उनके योगदान के लिए बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान द्वारा `चैंपियंस ऑफ चेंज बिहार` पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पढ़ाई करने वाले खान सर का मानना है कि शिक्षा ने उन्हें उन रास्तों से जोड़ा, जिनका उन्होंने कभी सपना भी नहीं देखा था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp