Patna: प्रतियोगी परीक्षाओं के जाने माने शिक्षक खान सर ने सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इनकी मुलाकात के बाद चर्चा का बाजार गर्म. इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जाने लगे, कि क्या खान सर आने वाले समय में राजनीति में कदम रखेंगे? इस दौरान ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी भी मौजूद थे. बताया जाता है कि खान सर ने इस मुलाक़ात के दौरान नीतीश कुमार से शिक्षा व्यवस्था पर बात की.
प्रदेश में शिक्षा की बेहतरी के लिए उठाए गए कदम का ना सिर्फ़ समर्थन किया, बल्कि दारोगा और शिक्षक परीक्षा में सरकार के द्वारा बेहतर कदम उठाए जाने पर उसकी सराहना की साथ ही कुछ और सुझाव भी दिए. दूसरी तरफ सियासी गलियारे में चर्चा है कि क्या खान सर जेडीयू के टिकट से चुनाव लड़ने वाले हैं? वहीं इस मुलाकात के बाद खान सर ने बताया कि फ़िलहाल राजनीति में आने का उनका कोई इरादा नहीं है. वह अपना काम कर रहे हैं. लेकिन, राजनीति में अच्छे लोगों को आना चाहिए, ताकि प्रदेश तरक्की के पथ पर आगे बढ़े.
इसे भी पढ़ें –अनमोल बिश्नोई का नाम NIA की ‘मोस्ट वांटेड’ लिस्ट में शामिल, 10 लाख का इनाम घोषित
[wpse_comments_template]