Search

खड़गे हुए हमलावर, कहा, मोदी न सर्वदलीय बैठक में पहुंचे, न कश्मीर गये

Jaipur : जयपुर के रामलीला मैदान में सोमवार को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित संविधान बचाओ अभियान रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर हमला किया. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर कहा कि राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर जाकर पहलगाम हमले के घायलों से मुलाकात और बातचीत की, लेकिन नरेंद्र मोदी जी न तो सर्वदलीय बैठक में पहुंचे और न ही कश्मीर गये. मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि देश सबसे पहले है. देश के लिए सभी को एकजुट होना चाहिए. कहा कि आजादी के लिए लाखों लोगों ने घर छोड़ दिये. तमाम लोग शहीद हुए, तब जाकर देश आजाद हुआ और संविधान बना. इसी की बदौलत आज एक चाय बेचने वाला व्यक्ति देश का प्रधानमंत्री है और एक मिल वर्कर का बेटा कांग्रेस अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बना. भाजपा के मंत्री पीयूष गोयल ने कहते हैं कि हमारे देश में 140 करोड़ लोग हैं, लेकिन उनमें देशभक्ति की कमी है. यानी वो देश के लोगों को चैलेंज कर रहे हैं कि हमारे पास देशभक्ति की कमी है. आजादी के लिए लड़ाई लड़ने वाले गांधी जी की हत्या कर दी गयी. आज पूरा देश जानता है कि उन्हें गोली किसने मारी. इंदिरा गांधी जी और राजीव गांधी जी ने देश की एकता के लिए अपनी जान दे दी. अगर इनमें देशभक्ति की कमी होती तो क्या ये लोग अपनी जान दे देते? लेकिन आज भाजपा के लोग हम पर टिप्पणी कर रहे हैं. खड़गे ने कहा, मैंने बेंगलुरु में प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर कहा था कि प्रधानमंत्री एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, क्योंकि जब देश के स्वाभिमान को ठेस पहुंचे तो हम सभी को एकजुट रहना चाहिए. हम चाहते थे कि इस बैठक में प्रधानमंत्री अपने प्लान के बारे में बतायें और लोगों के सुझाव भी लें. इसके अलावा, हमने CWC मीटिंग भी बुलाई, जिसमें हमने तय किया था कि हम सभी सरकार के साथ हैं. हमने सर्वदलीय बैठक में भी कहा था कि इस कठिन समय में हम सरकार द्वारा उठाये जाने वाले किसी भी कदम में उनके साथ हैं. मैं पहलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. देश के कोने-कोने से बहुत सारे लोग कश्मीर घूमने गये थे, लेकिन वहां हुई इस घटना में निर्दोष लोगों की जान चली गयी. हमारे देश की बदकिस्मती है कि पहलगाम आतंकी हमले पर हुई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी नहीं आये. ये शर्म की बात है. मोदी बिहार में चुनावी भाषण करते हैं, लेकिन दिल्ली में हो रही सर्वदलीय बैठक में नहीं आ सकते. बात तो बड़ी-बड़ी करते हैं. खड़गे ने  कहा,  मैं RSS के लोगों से पूछना चाहता हूं, आप लोग हर शहर में करोड़ों रुपए की जायदाद बना रहे हैं, कई एकड़ जमीनें ले रहे हैं और बड़ी-बड़ी इमारतें खड़ी कर रहे हैं. ये सब कहां से आ रहा है? लेकिन जब भी कांग्रेस पार्टी का कोई कार्यक्रम होता है, तो ये लोग हमारे कार्यकर्ताओं पर आरोप लगा देते हैं. अहमदाबाद में अधिवेशन के समय  भाजपा  ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी पर चार्जशीट दाखिल करवा दिया.  जब-जब कांग्रेस बढ़ती है, तब यह लोग उसको दबाने की कोशिश करते हैं, लेकिन हम दबने वाले लोग नहीं हैं. देश के लिए जान देने वाली इंदिरा गांधी जी हमारी नेता हैं देश की एकता के लिए प्राण देने वाले राजीव गांधी जी हमारे नेता हैं . भाजपा के पास कौन है ? भाजपा  ने देश के लिए एक काम नहीं किया, लेकिन इनके लोग सुबह से शाम तक सिर्फ कांग्रेस के बारे में बुरा-भला बोलते रहते हैं. रैली की शुरुआत में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पहलगाम हमले में जान गंवाने वालों को मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. इसे भी पढ़ें : उमर">https://lagatar.in/jammu-and-kashmir-assembly-tributes-paid-to-26-people-killed-in-terrorist-attacks/">उमर

अब्दुल्ला ने विस में कहा, आतंकी हमले ने हमें अंदर से खोखला कर दिया

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp