आदिवासी सीएम हेमंत सोरेन को मोदी ने जेल में डाल दिया, आप वोट देकर उसका जवाब दें, देंगे सरना धर्म कोड
10 साल में सबसे अधिक अपमान मोदी जी ने आदिवासी, दलित और पिछड़ों का किया, आदिवासी राष्ट्रपति को अपमानित किया
गोड्डा के मोहनपुर में खड़गे, तेजस्वी और सीएम चंपाई सोरेन ने प्रदीप यादव के लिए की चुनावी सभा
Ranchi : गोड्डा से महागठबंधन के प्रत्याशी प्रदीप यादव के समर्थन में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और राजद नेता तेजस्वी यादव और सीएम चंपाई सोरेन ने आज चुनावी सभा की. गोड्डा के मोहनपुर हाई स्कूल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में खड़गे, ने कहा कि जोहार साथियों, बाबा बैजनाथ और वीर सिद्धू-कान्हू की धरती को नमन करता हूं. इन्होंने करो और मरो का नारा दिया था. यहां के आदिवासियों ने आजादी की लड़ाई लड़ी.आज फिर वही हालात हो गए हैं. अंग्रेजों ने जल, जंगल और जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया.
मोदी जी देश के पब्लिक सेक्टर पूंजीपतियों को देने का काम कर रहे हैं
पिछले दस साल में मोदी जी ने भी अंग्रेजों की तरह जल, जंगल और जमीन पर प्रहार किया. इसे पूंजीपतियों को देने का काम किया. देश के पब्लिक सेक्टर पूंजीपतियों को देने का काम कर रहे हैं. हम 55 साल का हिसाब देंगे, आप दस साल का हिसाब दीजिए. जो हमने किया उसे बेचने का काम कर रहे हैं. आप गरीब जनता को लूट रहे हैं. यह लड़ाई जनता की है. प्रदीप यादव के रूप में हमने आपको बहुत मजबूत नेता दिया है. हमारे एक चीफ मिनिस्टर को मोदी जी जेल में डाल कर चुनाव करवा रहे हैं. हेमंत सोरेन को जेल में डालने का बदला चुनाव में लेकर रहेंगे.
मोदी जी आप कितना भी डराने का काम करें, हम डरने वाले नहीं है
मोदी जी आप कितना भी डराने का काम करें, हम डरने वाले नहीं है. हम जंगल में रहने वाले हैं आप मॉल में रहने वाले हैं. आपको मालूम नहीं है कि नौकरी क्या है, गरीबी क्या है. महंगाई पर ध्यान नहीं दिया. युवाओं को नौकरी भी नहीं दी. खड़गे, ने कहा कि आजादी की लड़ाई में मोदी जी बच्चे थे. आरएसएस के लोग अंग्रेजों की नौकरी करते थे. हम लड़ रहे थे अंग्रेजों से. मोदी जी संविधान का दुरुपयोग कर रहे हैं. हमें संविधान को बचाना है. जातिगत गणना करानी है.
झूठ के होलसेलर और डिस्ट्रब्यूटर हैं मोदी : तेजस्वी
राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि हमें डॉक्टर ने तीन सप्ताह तक बेड रेस्ट की सलाह दी. हमने डॉक्टर से कहा कि हम अब मोदी जी को बेड रेस्ट करा ही बेड रेस्ट करेंगे. इस देश में सबसे झूठा कोई प्रधानमंत्री हुआ, तो वह हैं मोदी जी. हर बात पर झारखंड और बिहार के साथ सौतेला व्यवहार किया. कहते थे कि मोदी जी आएगा तो अच्छा दिन आएगा. काला धन लाएंगे. 2 करोड़ नौकरी देंगे. किसानों की आय दुगुना कर देंगे. तेजस्वी ने 5 लाख लोगों को नौकरी दी. इसमें कम से कम से सौ लोग तो शादी किया होगा. हम मंगलसूत्र बचाने और देने का काम करते हैं, छीनने का काम नहीं. आप तो झूठ बोलने के होलसेलर और डिस्ट्रब्यूटर हैं. जनता ने पकड़ लिया है आप का झूठ. गोड्डा के सांसद नफरत की राजनीति करते हैं. किसी के माई के लाल में दम नहीं कि कोई संविधान बदल दे, हम हर कुर्बानी देने को तैयार हैं.
भाजपा मुठ्ठी भर पूंजीपतियों के लिए काम कर रही : चंपाई
सीएम चंपाई सोरेन ने कहा कि पांच साल में एक बार सत्ता परिवर्तन का मौका मिलता है. 2014 में जिन मुद्दों को लेकर भाजपा ने महंगाई को लेकर प्रचार किया. गैस सिलिंडर को लेकर हमारे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को बदनाम किया. जबकि उस समय गैस का दाम 400 रुपया ही था. मुठ्ठी भर पूंजीपति को बढ़ृाने की इनकी राजनीति है. आज बहुत समय है. पांच साल में यह समय मिलता है. देश का नेतृत्व बदलने के लिए. अगर चूक गए तो फिर पांच साल इंतजार करने होगा. पांच साल में तानाशाही और बढ़ जाएगी. यहां के हक-हकूक की बात नहीं होगी. इंडिया गठबंधन ने बहुत सोच समझ कर सबकुछ आईने की तरह रख दिया है. नौकरी के साथ-साथ पेंशन भी लागू होगी.
हेमंत सोरेन सरकार ने नये 20 लाख राशन कार्ड दिये
हमने पुरानी पेंशन लागू की. हमारी सरकार ने चार वर्षों में कई काम किये. पिछली डबल इंजन की सरकार ने 11 लाख राशन कार्ड डिलीट कर दिये. हेमंत सोरेन सरकार ने नये 20 लाख राशन कार्ड दिये. 125 यूनिट बिजली फ्री कर दी, जिसका लाभ 30 लाख लोगों को मिल रहा है. केंद्र सरकार ने झारखंड का धोखा दिया. हमारा हिस्सा नहीं दिया. पीएम आवास का पैसा रोक दिया. जून में नौ लाख से ज्यादा अबुआ आवास मिलेगा. संविधान को बचाने, तानाशाही को रोकने के लिए और आरक्षण बचाने के लिए प्रदीप यादव को वोट करें.
ये हुए शामिल
सभा में मंत्री हफीजुल अंसारी, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, विधायक इरफान अंसारी, विनोद सिंह, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, राजेश ठाकुर, सुरेश पासवान सहित अन्य शामिल हुए.