New Delhi : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार में बेरोजगारी सबसे बड़ा अभिशाप रही है और प्रति वर्ष दो करोड़ नौकरियों का जुमला हर भारतीय के साथ विश्वासघात का प्रतीक है.खड़गे ने बेरोजगारी से जुड़ी एक खबर को लेकर सरकार पर निशाना साधा, जिसमें कहा गया है कि मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के 1,257 पदों के लिए 1.11 लाख महिलाओं ने आवेदन किया है.
Unemployment has been the biggest curse under Modi Govt.
Modi Govt is using dubious employment data which is grossly inflated by counting ‘unpaid labour’ and ‘one-hour work per week’, as a ridiculous PR exercise!
🔹In Maharashtra, where 1.11 lakh women applied for a mere… pic.twitter.com/sGqqWIvQSg
— Mallikarjun Kharge (@kharge) August 14, 2024
मोदी सरकार संदिग्ध रोजगार डेटा का उपयोग कर रही है
कांग्रेस अध्यक्ष ने एक्स पर पोस्ट किया, मोदी सरकार में बेरोजगारी सबसे बड़ा अभिशाप रही है. मोदी सरकार एक हास्यास्पद पीआर अभियान के रूप में संदिग्ध रोजगार डेटा का उपयोग कर रही है, जिसे अवैतनिक श्रम और प्रति सप्ताह एक घंटे के काम की गणना कर बेहद बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया है. उन्होंने कहा, महाराष्ट्र, जहां 1.11 लाख महिलाओं ने मुंबई पुलिस में कांस्टेबल के 1,257 पदों के लिए आवेदन किया था, उनमें से कई को बच्चों के साथ फुटपाथ पर रात बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा. यह बेरोजगारी की गंभीर स्थिति की याद दिलाता है.
सूरत का प्रसिद्ध हीरा उद्योग मंदी का सामना कर रहा है
खड़गे ने दावा किया कि डायमंड वर्कर्स यूनियन गुजरात द्वारा 15 जुलाई को शुरू किये गये आत्महत्या से संबंधित हेल्पलाइन नंबर पर उन लोगों से 1,600 से अधिक कॉल प्राप्त हुए हैं, जिन्होंने या तो अपनी नौकरी खो दी है या कम वेतन पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि सूरत का प्रसिद्ध हीरा उद्योग मंदी का सामना कर रहा है और कंपनियों ने अपने 50,000 कर्मचारियों के लिए 10 दिन की छुट्टी की घोषणा की है.
आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना का कैप्टन शहीद
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बुधवार को आतंकवादियों की तलाश के लिए चलाये जा रहे अभियान में सेना का एक कैप्टन शहीद हो गया. अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में शायद चार आतंकवादी मारे गये हैं.
भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत नहीं
उच्चतम न्यायालय ने कथित आबकारी नीति घोटाले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से बुधवार को इनकार कर दिया. कोर्ट ने सीबीआई को नोटिस जारी किया है. अगली सुनवाई 23 अगस्त को होगी. दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ये उम्मीद कर रही थी कि जल्द ही सीएम केजरीवाल को भी अंतरिम जमानत मिल जायेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
राज्यों को खनन कंपनियों से रॉयल्टी वसूल करने की अनुमति
उच्चतम न्यायालय ने 25 जुलाई के अपने फैसले को आगामी प्रभाव से लागू करने की केंद्र की याचिका बुधवार को खारिज कर दी, जिसमें राज्यों के पास खदानों और खनिज युक्त भूमि पर कर लगाने के विधायी अधिकार को बरकरार रखा गया था. इसके साथ ही न्यायालय ने राज्यों को एक अप्रैल 2005 के बाद से रॉयल्टी वसूल करने की अनुमति दे दी.
सीबीआई ने चिकित्सक हत्या मामले की जांच शुरू की
पश्चिम बंगाल के सरकारी अस्पताल में बुधवार की सुबह पहुंची केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने महिला चिकित्सक के साथ कथित दुष्कर्म और उसकी हत्या की घटना की जांच शुरू कर दी है. रेप और हत्या के विरोध में देश भर में जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल जारी है. इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया था.
जापान : किशिदा पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने बुधवार को कहा कि वह सितंबर में प्रस्तावित सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) के अध्यक्ष पद के चुनाव में किस्मत नहीं आजमायेंगे. किशिदा सितंबर 2021 में एलडीपी के अध्यक्ष चुने गये थे. उनका तीन साल का कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है. जापान के सरकारी टीवी चैनल एनएचके ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है. इस खुलासे के जापान में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गयी है.
राष्ट्रीय ध्वज बेचने वाली दुकान पर ग्रेनेड हमला, तीन की मौत
पाकिस्तान के 77वें स्वतंत्रता दिवस से पहले संदिग्ध आतंकवादियों ने बलूचिस्तान प्रांत में राष्ट्रीय ध्वज बेचने वाली एक दुकान और एक घर पर ग्रेनेड से हमला कर दिया, जिससे तीन लोगों की मौत हो गयी और छह अन्य घायल हो गये.
कॉफी डे एंटरप्राइजेज के खिलाफ कार्यवाही पर रोक
राष्ट्रीय कंपनी विधि अपील अधिकरण (एनसीएलएटी) ने कैफे कॉफी डे श्रृंखला का परिचालन करने वाली कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (सीडीईएल) के खिलाफ दिवाला कार्यवाही पर बुधवार को अगली सुनवाई तक रोक लगा दी.
घरेलू वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में 2.5 प्रतिशत घटी
भारत में यात्री वाहनों की थोक बिक्री जुलाई में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत घटकर 3,41,510 इकाई रह गयी. मोटर वाहन उद्योग के निकाय सियाम ने बुधवार को यह जानकारी दी. जुलाई 2023 में यात्री वाहनों (पीवी) की थोक बिक्री 3,50,355 इकाई रही थी. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री 12.5 प्रतिशत बढ़कर 14,41,694 इकाई हो गयी, जबकि जुलाई 2023 में यह 12,82,054 इकाई थी.
श्रीजेश की 16 नंबर की जर्सी रिटायर
हॉकी इंडिया ने बुधवार को दिग्गज गोलकीपर पीआर श्रीजेश की जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने का फैसला किया. श्रीजेश ने हाल ही में संपन्न पेरिस खेलों में देश को लगातार दूसरा ओलंपिक कांस्य पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद खेल को अलविदा कह दिया.
राजपाल यादव की शाहजहांपुर स्थित संपत्ति जब्त
अभिनेता राजपाल यादव द्वारा कथित तौर पर बैंक से लिया गया कर्ज नहीं चुकाये जाने पर शाहजहांपुर स्थित उनकी संपत्ति को सील कर दिया गया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की शाहजहांपुर शाखा के प्रबंधक मनीष वर्मा ने बुधवार को बताया कि राजपाल ने शाहजहांपुर में अपनी पैतृक संपत्ति को गिरवी रखकर बैंक की मुंबई शाखा से कई करोड़ रुपए का कर्ज लिया था. ऋण अदा नहीं कर पाने की वजह से पिछले दिनों मुंबई से आये बैंक अधिकारियों ने उनकी संपत्ति को सील कर दिया है.
केंद्रीय और राज्य बलों के लिए 1,037 पुलिस पदकों की घोषणा
केन्द्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय एवं राज्य बलों के 1,037 पुलिस कर्मियों के लिए सेवा पदक की घोषणा की. केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 214 कर्मियों को वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें एक राष्ट्रपति वीरता पदक (पीएमजी) और 231 वीरता पदक (जीएम) शामिल हैं। जीएम में अग्निशमन कर्मियों के लिए चार और नागरिक सुरक्षा कर्मियों के लिए एक पदक शामिल है.