Search

16 दिसंबर से खरमास शुरू, थम जाएगी शहनाइयों की गूंज

Bokaro : 16 दिसंबर से खरमास शुरू हो रहा है. अब शादी-विवाह में देर रात तक डीजे पर थिरकते पांव थम जाएंगे. शादी के कपड़े में सजा न दुल्हा-दुल्हन दिखेगा, न बैंड बजेगी और न बाजे. हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास में शादियां नहीं होती. हिंदू पंचांग के अनुसार खरमास में शादियां नहीं होती पंडित दिनेश पांडेय ने बताया कि आगामी साल 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद फिर शादियां शुरू होगी. खरमास को मलमास भी कहते हैं. इस दौरान भगवान शिव की आराधना करने की परंपरा है. धनु राशि के आगमन से मांगलिक कार्य नहीं किए जाते हैं. यह भी पढ़ें : खाद्य">https://lagatar.in/food-safety-department-will-organize-badminton-competition/">खाद्य

सुरक्षा विभाग बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित करेगा [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp