Seraikela : सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ. जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा बने. इस चुनाव में दो अभ्यर्थी खड़े थे. जिसमें सरायकेला भाग 10 से निर्वाचित सोनाराम बोदरा व नीमडीह प्रखंड से निर्वाचित असित सिंह पातर थे. चुनाव में सोनाराम बोदरा को 13 वोट व असित सिंह को चार वोट मिले. डीसी अरवा राजकमल ने विजेता की घोषणा करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष को शपथ दिलाई. इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-fitness-and-awareness-program-organized-in-central-public-school/">आदित्यपुर
: सेंट्रल पब्लिक स्कूल में फिटनेस व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित [wpse_comments_template]
खरसांवा : सोनाराम बोदरा बने सरायकेला जिला के जिप अध्यक्ष

Leave a Comment