Search

खरसावां : 1805 विद्यार्थी आठवीं बोर्ड की परीक्षा में हुए शामिल

  kharsawan  : खरसावां व कुचाई में मंगलवार को आठवीं बोर्ड की परीक्षा ली गयी. परीक्षा में 69 स्कूलों के कुल 1805 विद्यार्थियों ने आठवीं बोर्ड की परीक्षा दी. खरसावां के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बचन लाल यादव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया. परीक्षा के लिए खरसावां में 11 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-jindal-built-the-road-by-laying-a-pipeline-but-the-crack-occurred-in-two-days/">आदित्यपुर

: जिंदल ने पाइप लाइन बिछा कर बनाई सड़क लेकिन दो दिन में ही पड़ी दरार

यहां बनाये गये थे परीक्षा केंद्र

खरसावां के कन्या मध्य विद्या खरसावां, मध्य विद्यालय खरसावां, मध्य विद्यालय आमदा, यूएचएस पदमपुर, युएचएस जोजोकुड़मा, बुनियादी उच्च विद्यालय बड़ाबांबो, मध्य विद्यालय गांगुडीह, युएचएस कृष्णापुर, युएचएस हुडांगदा व युएचएस नारायणडीह में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp