Kharsawan : श्रीश्री सार्वजनिक बजरंगबली पूजा समिति के तत्वावधान में कुचाई के जोजोहातु के बंगला टोली में सोमवार से 24 प्रहर अखण्ड हरिबोल संकीर्तन राधा गोविन्द महायज्ञ का आयोजन शुरु हुई. सोमवार को पुरोहितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश स्थापना की गयी. इसके साथ ही राधा-कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर हरि संकीर्तन शुरु की गयी. संकीर्तन देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. हरिनाम संकीर्तन में झाड़ग्राम (प. बंगाल) की लक्खी प्रिया दास, चन्द्रकोना (प. बंगाल) की भानु दुलाई गोस्वामी, नवदीप क्षेत्र (प.बंगाल) की भयामति दास गोस्वामी, जमशेदपुर के धीरधर दास गोस्वामी, तमाड़ (रांची) के सोमल महतो, सितुमडीह (झारखंड) के जगबंधु दास गोस्वामी की टीमें भाग ले रही है. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-devotees-bid-farewell-to-mother-basanti-durga-with-tearful-eyes/">खरसावां
: श्रद्धालुओं ने अश्रुपूरित नेत्रों से मां बासंती दुर्गा को किया विदा संकीर्तन का समापन व कुंज वीसर्जन 14 अप्रैल को दोपहर 12.40 बजे किया जायेगा. इस दौरान आयोजन समिति के मधुसुधन दास, महेश योगी, शिवनाथ महतो, तिलक महतो, भरत पांडे, संतोष महतो, मोती लाल दास, महेंद्र महतो, मुन्ना दास, जगदीश दास, राजकिशोर दास, पुरेंद्र दास, अक्षय दास, सुरेंद्र गोस्वामी, लखन तांती आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]
खरसावां : कुचाई के जोजोहातु में 24 प्रहर राधा गोविन्द महायज्ञ शुरू

Leave a Comment