ऑपरेशन के बाद महिला की तबियत बिगड़ी, अस्पताल में घंटों चला हाइवोल्टेज ड्रामा
कलाकारों ने आकर्षक झांकी निकाली
[caption id="attachment_269205" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="225" /> बामन अवतार पर निकाली गई झांकी[/caption] इस दौरान कलाकारों ने आकर्षक झांकी निकाली. कृष्ण जन्म पर निकाली गई झांकी पर भक्त भाव-विभोर हो उठे. श्रद्धालु कृष्ण् भक्ति में पूरी तरह से लीन दिखे. दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिये प्रभु ने इस धरती पर बार-बार जन्म लिया. इस कलियुग में धर्म की रक्षा अच्छे संस्कारों से ही हो सकती है. भागवत कथा का जो श्रवण करेगा, वह निश्चित रूप से संस्कारवान होगा. कलयुग में कृष्ण का नाम ही भवसागर पार लगा सकता है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-in-kasturba-gandhi-residential-girls-school-12-14-year-old-girl-students-were-given-kovid-vaccine/">घाटशिला
: कस्तुरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 12-14 वर्ष की छात्राओं को लगाया गया कोविड टीका
भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर के पाप से मुक्ति मिलती है
कथा वाचक दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने भागवत महापुराण को साक्षात कृष्ण का स्वरूप बताया. उन्होंने कहा कि इसमें कृष्ण के सभी रस समाहित है. भागवत गीता को नारायण का अंग माना जाता है और भागवत कथा के श्रवण से जन्म जन्मांतर का पाप से मुक्ति मिलती है. उन्होंने कहा कि भागवत गीता में मानव जीवन का रहस्य छिपा हुआ है. मनुष्य को सद्कर्म करना चाहिये. अच्छे कार्य ही पीछे रह जाते है. दीदी ऋत्विजा शास्त्री ने वैराग्य जीवन पर भी प्रकाश डाला. [caption id="attachment_269206" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="135" /> प्रवचन सुनने पहुंचे श्रद्धालु[/caption] इसे भी पढ़ें :चक्रधरपुर">https://lagatar.in/chakradharpur-holi-market-decorated-to-enhance-the-color-of-rangotsav/">चक्रधरपुर
: रंगोत्सव की रंगत बढ़ाने के लिए सजा होली का बाजार

Leave a Comment