alt="" width="300" height="224" /> Saraikela/Kharsawan : सरायकेला वन प्रमंडल के खरसावां वन क्षेत्र के विषेयगोड़ा गांव आम बागान के पास गुरुवार की सुबह जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को पटक कर घायल कर दिया. घायल व्यक्ति का इलाज खरसावां के एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है. जानकारी के अनुसार खरसावां के विषेयगोड़ा गांव निवासी काशीनाथ माझी (45 वर्ष) गुरुवार की सुबह बाइक से ड्यूटी जा रहा था. खरसावां-सीनी मुख्य मार्ग पर विषेयगोड़ा आम बागान के पास अचानक सामने एक जंगली हाथी आ गया. हाथी को देखते ही काशीनाथ माझी बाइक को छोड़ कर दौड़ने लगा. इसे भी पढ़ें : बड़ाजामदा">https://lagatar.in/calling-eminent-people-in-barajamda-and-writing-letters-on-the-pads-of-plfi-levies-are-demanding-criminals/">बड़ाजामदा
में प्रतिष्ठित लोगों से फोन कर और पीएलएफआई के पैड पर पत्र लिख अपराधी मांग रहे लेवी इस दौरान जंगली हाथी ने पीछे से काशीनाथ को अपने सूंढ़ से उठा कर झाडियों में फेंक दिया. तभी गांव के लोग वहां पहुंच कर किसी तरह काशीनाथ मांझी को उठा कर अपने साथ ले गए. जंगली हाथी द्वारा अपने सूंढ़ से काशीनाथ माझी को उठा कर झाड़ियों में फेंकने से उसका अंडकोष फट गया. उसकी कमर में भी चोट लगी है. गांव के लोगों की मदद से काशीनाथ को पहले खरसावां सीएचसी, फिर वहां से एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज कराया जा रहा है. काशीनाथ के अंडकोष में 12 टांके पड़े हैं. वन विभाग की ओर से काशीनाथ माझी को इलाज कराने के लिए पांच हजार रुपए दिए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment