Kharshawan : "आसमा द रियल
स्टार" सीजन-3 का ऑडिशन
सीनी स्थित वीएस पब्लिक स्कूल प्रांगण में 24 जुलाई को पूर्वाह्न 10 से अपराह्न 03 बजे तक लिया
जाएगा. इस ऑडिशन में डांस, सिंगिंग एवं मॉडलिंग की प्रतियोगिता रखी गई
है. प्रतियोगिता को जूनियर एवं सीनियर कैटेगरी में विभाजित किया गया है, जूनियर वर्ग में 5 से 12 वर्ष तक के बच्चे एवं सीनियर वर्ग में 13 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चे भाग ले
सकेंगे. विजेताओं को इस बार के झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मौका दिया
जाएगा. देश-विदेश से आए निर्देशक-निर्माताओं एवं बॉलीवुड से आए कलाकारों के समक्ष अपना हुनर पेश करने का अवसर बच्चों
मिलेगा. इसे भी पढ़ें : जामताड़ा">https://lagatar.in/jamtara-theft-of-crude-oil-by-damaging-the-haldia-barauni-oil-pipeline/">जामताड़ा
: हल्दिया-बरौनी तेल पाइपलाइन को क्षतिग्रस्त कर कच्चे तेल की चोरी इच्छुक कलाकार अपना वीडियो बनाकर व्हाट्सएप नम्बर 6207234659 पर भेजें
खरसावां के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में यह जानकारी देते हुए फिल्म कलाकार संजय सतपथी ने बताया कि यह ऑडिशन जमशेदपुर के बाद
सीनी में किया जा रहा
है. इसके बाद चाईबासा, पुरुलिया, गुआ, नोवामुंडी आदि कोल्हान क्षेत्र में की जाएगी, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभाओं को भी मंच मिल
सके. इसमें भाग लेने के इच्छुक कलाकार अपना वीडियो बनाकर ऑनलाइन द्वारा
व्हाट्सएप नम्बर 6207234659 के माध्यम से भेज
सकेंगे. निर्णायक के तौर पर डांस इंडिया डांस के फेम
अभीक बनर्जी ग्रैंड फिनाले प्रोग्राम में उपस्थित
रहेंगे. ईस्ट जोन का सबसे बड़ा मंच देने वाला प्रोग्राम "आसमा द रियल स्टार"
संजय उदय सतपथी ने बताया गया कि प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक कला को बढ़ावा देना
है. बच्चों को कोविड-19 के बाद पहला सुनहरा अवसर होगा जिसमें ईस्ट जोन का सबसे
बड़ा मंच देने वाला प्रोग्राम
"आसमा द रियल
स्टार" होगा. इस प्रोग्राम को सफल बनाने में मुख्य सदस्य के रूप से सुजाता महापात्रा, अनुज प्रसाद, चिराग मिश्रा, धनराज पांडे,
रीत नायक, मुकेश पंडा, अमिता होता, रंजीत पात्रो, अभिषेक षाड़ंगी, मनमोहन मिश्रा,
रिशु सिंह, जोली पति सतपथी, सुदेशना सतपथी, स्मारिका मिश्रा द्वारा सहयोग दिया जा रहा
है. [wpse_comments_template]
Leave a Comment