Search

खरसावां : मोबाइल छिनतई का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की दो मोबाइल जब्त

Saraikela/Kharsawan : सरायकेला के काशी साहू कॉलेज सड़क पर मोबाइल लूट के के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार युवक का नाम राजेश महतो (24 वर्ष) है. वह सरायकेला थाना अंतर्गत दासियाडीह का रहने वाला है. उसके पास से चोरी की दो मोबाइल बरामद किया गया है. सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि गिरफ्तार आरोपी राजेश महतो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-irrigation-will-be-arranged-by-collecting-183-meters-of-water-in-chandil-dam/">आदित्यपुर

: चांडिल डैम में 183 मीटर जल संग्रह कर सिंचाई की व्यवस्था की जाएगी
13 दिसंबर को काशी साहू कॉलेज सड़क पर प्रफुल्ल महतो नामक व्यक्ति फोन पर बात कर रहा था, उसी समय दो युवक बाइक पर आए और झपट्टा मारकर उनका मोबाइल लूट लिया. इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरायकेला पुलिस ने मुख्य सड़क के पास बड़ाकांकड़ा मोड़ पर एक संदिग्ध युवक को पकड़ा. पूछताछ के दौरान उसके पास दो मोबाइल मिले हैं. दोनों मोबाइल चोरी के हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि उनमें से एक मोबाइल प्रफुल्ल महतो की है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp