Search

खरसावां : चार माह बाद भगवान विष्णु नींद से जागे, भक्तों ने की पूजा

Saraikela/Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला में पवित्र देवोत्थान एकादशी पर सोमवार को मंदिरों में विशेष विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की गई. चार माह नींद में रहने के बाद बुधवार को देवोत्थान एकादशी पर जगत के पालनहार भगवान श्रीहरि विष्णु जागे. इस कारण विशेष पूजा-अर्चना की गई. मंदिरों में पूजा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे. खरसावां के जगन्नाथ मंदिर, हरि मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर व हरिभंजा के जगन्नाथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. देवोत्थान एकादशी के साथ ही चतुर्मास समाप्त हुई. इसे भी पढ़ें : नक्सली">https://lagatar.in/maoist-called-bharat-bandh-on-november-20-in-protest-against-the-arrest-of-naxalite-prashant-bose-will-celebrate-resistance-day-from-november-15-to-19/">नक्सली

प्रशांत बोस की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादी ने 20 नवंबर को बुलाया भारत बंद,15 से 19 नवंबर तक मनायेंगे प्रतिरोध दिवस
हिन्दू धर्मावलंबियों के शुभ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे. धार्मिक मान्यता है कि देवोत्थान एकादशी के दिन भगवान श्रीहरि विष्णु की उपासना करने से अक्षय फल की प्राप्ति होती है. इस कारण बड़ी संख्या में लोग देवोत्थान एकादशी के दिन पूजा-अर्चना करने मंदिरों में जाते हैं और उपवास रखते हैं. देवोत्थान एकादशी में शंख ध्वनि के साथ भगवान श्रीहरि विष्णु से संबंधित कथाओं का पाठ किया गया. कई स्थानों पर भगवान सत्यनारायण व्रत कथा का भी आयोजन किया गया. देवोत्थान एकादशी पर खरसावां के विभिन्न स्थानों पर तुलसी विवाह के व्रत का भी पालन किया गया. तुलसी व श्रीहरि विष्णु के विवाह के रस्म को पूरा किया गया. कोविड-19 के कारण मंदिरों में श्रद्धालु सोशल डिस्टेंस बना कर पहुंचे थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp