Kharsawan: करीब दो साल बाद विद्यार्थी अपने-अपने स्कूलों में ऑफलाइन मूल्यांकन परीक्षा देंगे. राज्य के सभी सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में पढ़ाई करने वाले कक्षा तीन से सात तक के विद्यार्थियों का विशेष मूल्यांकन 31 मार्च को किया जाएगा. सभी क्षेत्रीय भाषा यथा ओड़िया, बांग्ला आदि विषयों का मूल्यांकन संबंधित विद्यालय के शिक्षक अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे. इस संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें: राबड़ी के तंज पर कुशवाहा का अटैक- ‘जहां बहुओं की होती है दुर्गति, वहां शिष्टाचार नमन भी बर्दाश्त नहीं’
पांचवीं से सातवीं तक की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी
तीसरी व चौथी की परीक्षा उत्तर पुस्तिका पर तथा पांचवीं से सातवीं तक के विद्यार्थियों की परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जायेगी. कक्षा छह व सात के विद्यार्थियों से 50 व कक्षा तीन से पांच के विद्यार्थियों से 40-40 प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा सरकारी विद्यालयों के साथ-साथ सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में भी ली जाएगी. सुबह नौ बजे से शुरू होने वाली यह परीक्षा तीन घंटे चलेगी.
इसे भी पढ़ें: देवघर : 151 किलो का त्रिशूल बाबा मंदिर को भेंट