Search

खरसावां : आमदा में धूमधाम से अखाड़ा समिति ने निकाला रामनवमी का जुलूस

Kharsawan : खरसावां के आमदा बाजार में रामनवमी का त्योहार श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया. सोमवार को यहां रामनवमी की शोभायात्रा निकाली गयी. रामनवमी की शोभायात्रा में में शामिल सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लाठी, तलवार आदि भांजते हुए कई तरह के करतब दिखाये. इसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. इस दौरान लाउड स्पीकर से जय श्रीराम व जय हनुमान के नारे गूंजते रहे. इस दौरान श्रीराम व हनुमान के विभिन्न लीलाओं से संबंधित गीत भी लाउड स्पीकर से बजाये जा रहे थे. जुलूस में बड़े-बड़े आकार के महावीरी झंडे लहरा रहे थे. जुलूस में सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया था. इसे भी पढ़ें : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-24-prahar-radha-govind-mahayagya-started-in-jojohatu-of-kuchai/">खरसावां

: कुचाई के जोजोहातु में 24 प्रहर राधा गोविन्द महायज्ञ शुरू
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp