ऑटो क्लस्टर में शनिदेव भक्त मंडली का चौथा महारक्तदान शिविर 27 फरवरी को
तसर की खेती को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे
पदभार ग्रहण करने के बाद पीपीओ अखिलेश्वर प्रसाद ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि पूर्व की तरह तसर की खेती बेहतर ढंग से हो. तसर किसानों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य कर करेंगे. तसर कोसा के उत्पादन को बढ़ाने का प्रयास होगा. तसर कोसा की खेती के लिये खरसावां-कुचाई क्षेत्र का पूरे राज्य में विशिष्ट स्थान है. यह आगे भी कायम रहेगा. उन्होंने कहा कि सभी कर्मियों के साथ समन्वय बना कर कार्य करेंगे.यह रहे उपस्थित
इस दौरान खरसावां पीपीसी के कार्यालय अधीक्षक प्रदीप महतो, परिदर्शक लक्ष्मण बिरुवा, सलाउद्दीन परवेज, लाल मुहम्मद, मंगल तापे, झारक्राफ्ट के कंचन कुमारी, नितिन साह, सीमा तिर्की, अपराजीता कांडूलना, बिपीन बिहारी, लखाई महतो, डोमन कुम्हार, ममता बानरा, रजनीश कुमार आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: चक्रधरपुर:">https://lagatar.in/chakradharpur-sonuvas-mbbs-student-sushant-who-is-stuck-in-ukraine-amid-the-russo-ukraine-war-is-safe-talks-to-his-father/">चक्रधरपुर:रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच यूक्रेन में फंसे सोनुवा के एमबीबीएस छात्र सुशांत सुरक्षित, पिता से हुई बात [wpse_comments_template]

Leave a Comment