Search

खरसावां: प्रखंड के मुखिया प्रत्याशी व वार्ड सदस्यों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन

Kharsawan : खरसावां प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार को मुखिया और वार्ड सदस्य के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का आवंटन निर्वाची पदाधिकारी (मुखिया) आरके सिंह ने की ओर से किया. खरसावां में मुखिया पद के लिये 13 पंचायतों में 65 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं. सोमवार को मुखिया पद के लिये तेलायडीह, रिडींग, जोरडीहा, कृष्णापुर, सिमला पंचायत से सात प्रत्याशी, दलाईकेला से छह प्रत्याशी, बड़ा आमदा, चिलकु, खरसावां, बुरुडीह पंचायत से तीन-तीन प्रत्याशी, जोजोडीह, बिटापुर से पांच-पांच प्रत्याशी, हरिभंजा से दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इसे भी पढ़ें : कुचाई">https://lagatar.in/kuchai-there-is-not-a-single-candidate-in-the-fray-for-the-chieftain-in-rolahatu-panchayat/">कुचाई

: रोलाहातु पंचायत में मुखिया के लिये एक भी प्रत्याशी नहीं है मैदान में

  मुखिया के लिए इन्हें मिला चुनाव चिह्न

तेलायडीह पंचाय- सेब, आशा तियु- गुब्बारा, बिकास बानरा- बल्लेबाज, श्याम लाल गागराई- बेल्ट, सीनी गागराई- दूरबीन, सुनीता गागराई- आदमी व पाल युक्त नौका, श्रेत्र मोहन माहली- ब्रेड टोस्टर चुनाव चिन्ह के रूप में मिला. जोरडीहा पंचायत में गीता मुंडारी- सेब, चांदु हांसदा- गुब्बारा, तारा गागराई- बल्लेबाज, मीना मांझी- बेल्ट, सरस्वती बोदरा- दूरबीन, सावित्री गुदूंवा- आदमी व पाल युक्त नौका, सोनामनी पूर्ति-ब्रेड टोस्टर. कृष्णापुर पंचायत में चन्द्रावती लागुरी- सेब, मनी सोय- गुब्बारा, मीनारी बोदरा- बल्लेबाज, रश्मी सोय- बेल्ट, रानी बानरा- दूरबीन, सीता जारिका- आदमी व पाल युक्त नौका, तथा सुनाए बानरा- ब्रेड टोस्टर. दलाईकेला पंचायत में दर्शन सिंह सोय- सेब, विष्णु लेयांगी- गुब्बारा, सुपाय सोय- बल्लेबाज, संचारी तिर्की- बेल्ट, संध्या बेला बिरूवा- दूरबीन, हीरालाल बोयपाई- आदमी व पाल युक्त नौका. बड़ाआमदा पंचायत में दशमी हेम्ब्रम- सेब, वासमती माटीसोय- गुब्बारा तथा मीरा हांसदा- बल्लेबाज. जोजोडीह पंचायत- कुंवर सिंह बानरा- सेब, मंगल सिंह जामुदा- गुब्बारा, राजेश हेम्ब्रम- बल्लेबाज, श्यामलाल बांकिरा- बेल्ट, हरेकृष्ण उरांव- दूरबी. खरसावां पंचायत में मंजू बोदरा- सेब, रानी सोय- गुब्बारा तथा सुनीता तापे- बल्लेबाज. हरिभंजा पंचायत में जानोमाई जामुदा- सेब तथा सिदेश्वर जोकों को गुब्बारा का चुनाव चिन्ह मिला. रिडिंग पंचायत में नागेश्वरी हेम्ब्रम- सेब, प्रमिला माहली-गुब्बारा, बेलो मुंडा- बल्लेबाज, वैशाकी देवी- बेल्ट, मायावती हांसदा- दूरबीन, रलंती हांसदा- आदमी व पाल युक्त नौका तथा रानी हेम्ब्ररोम- ब्रेड टोस्टर. विटापुर पंचायत में इंद्रजीत उरांव- सेब, पूर्ण चन्द्र सरदार- गुब्बारा, मंगला उरांव- बल्लेबाज, रानी हेम्ब्रम- बेल्ट तथा सुरेश कुमार गागराई- दूरबीन. चिलकू पंचायत में रौशमी मांझी- सेब, सबिता मुंडारी- गुब्बारा तथा सबिता मुंडारी (बुरूघुटू)- बल्लेबाज. सिमला पंचायत में अजय कुमार सामड- सेब, गुरुचरण माहली- गुब्बारा, मालती कर्मा- बल्लेबाज, लक्ष्मी हेम्ब्रम- बेल्ट, विशुलाल माझी- दूरबीन, शिव शंकर हेम्ब्रम- आदमी व पाल युक्त नौका तथा सुखराम सोय- ब्रेड टोस्टर और बुरूडीह पंचायत में रूईवारी मांझी को सेब, लक्ष्मी समद को गुब्बारा तथा सोमबरी सोय को बल्लेबाज का चुनाव चिन्ह दिया गया है. इसे भी पढ़ें : खरसावां:">https://lagatar.in/kharsawan-checking-campaign-launched-to-reduce-road-accidents/">खरसावां:

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये चलाया गया चेकिंग अभियान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp