Search

खरसावां : मां आकर्षिणी की शक्ति पीठ में वार्षिक जंताल पूजा आज

Saraikela/Kharsawan : कोल्हान की आस्था का केंद्र बन चुके खरसावां के प्रसिद्ध शक्ति पीठ मां आकर्षणी के दरबार में मंगलवार को वार्षिक धुलिया जंताल पूजा का आयोजन किया जाएगा. इस पूजा का आयोजन अच्छी बारिश व फसल के लिए किया जाता है। वार्षिक जंताल पूजा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मान्यता है कि पूजा के पश्चात मां आकर्षणी प्रसन्न होती है. इसके बाद बारिश के साथ अच्छी फसल होती है. पूजा की तैयारी शुरु कर दी गई है. यहां आकर्षणी माता की पीठ पर भूमिज समुदाय के दिउरी (पुजारी) पूजा अर्चना करते हैं. इस पूजा में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग जुटते हैं। परंतु इस वर्ष कोविड-19 को लेकर जारी निर्देशों के अनुसार सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूजा अर्चना की जाएगी. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://wp.me/pd6imw-vOL">चाईबासा

: विस सभापति ने कोरोना काल में बंद योजनाओं को जल्द शुरू करने का दिया आदेश
मान्यता है कि धुलिया जंताल पूजा का आयोजन राजा-राजवाड़े के जमाने से होते आ रहा है. रियासती काल में इस पूजा का आयोजन राज परिवार की ओर से किया जाता था. देश की आजादी के बाद तत्कालीन राजा व सरकार के बीच हुए मर्जर एग्रीमेंट के बाद इस पूजा का आयोजन राज्य सरकार द्वारा अंचल विभाग के माध्यम से किया जाता है। जंताल पूजा के लिए सरकारी फंड से करीब 18 हजार दिए जाते हैं. मां आकर्षणी का पीठ खरसावां के चिलकु (बंदीराम) स्थित रमणीक पहाड़ी की चोटी पर है। यहां पहाड़ी में चढ़ने के लिए सीढ़ी बनाने के साथ साथ विद्युतीकरण भी कर दी गई है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp