: भारत बंद को लेकर एसडीपीओ रहे मुस्तैद, पुलिस दिन भर रही तैनात
जिम्मेदारी को पूरी तत्परता के साथ पूरा करूंगा : अनूप सिंहदेव
[caption id="attachment_336616" align="aligncenter" width="600"]alt="" width="600" height="608" /> अनूप सिंहदेव.[/caption] इधर, स्वास्थ्य विभाग के विधायक प्रतिनिधि बनाये जाने पर अनूप सिंह देव ने कहा कि विधायक दशरथ गागराई ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है, उसे वह पूरी तत्परता के साथ पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि आए दिन अस्पताल में मरीजों को इलाज करने में परेशानी आ रही है. सड़क दुर्घटना में घायल हुए मरीजों के बेहतर इलाज के लिए हमेशा प्रयासरत रहेंगे व सरकारी अस्पतालों का हर महीने बेहतर इलाज के लिए निरीक्षण करेंगे. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-in-the-meeting-of-the-establishment-committee-81-personnel-got-promotion-in-acp-macp/">आदित्यपुर
: स्थापना समिति की बैठक में 81 कर्मियों को एसीपी-एमएसीपी में मिली प्रोन्नति [wpse_comments_template]

Leave a Comment