Search

खरसावां : "अर्जुना कप फुटबॉल प्रतियोगिता" का 25 जून से किया जाएगा शुभारंभ

Kharsawan : सरायकेला-खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 25 जून से बहु प्रतिष्ठित "अर्जुना कप फुटबॉल प्रतियोगिता" जिला फुटबॉल लीग का शुभारंभ किया जाएगा. इस संबंध में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने बताया कि पांच जून को खरसावां के अर्जुना स्टेडियम में सुबह 10 बजे एसोसिएशन के पदाधिकारियों, रेफरी संघ के सदस्यों व जिले के फुटबॉल क्लबों के अध्यक्ष ,सचिवों की महत्वपूर्ण बैठक रखी गई है. उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षो से कोरोना महामारी के भयानक संक्रमण के कारण जिले में खेल की गतिविधियां ठप हैं. इस महासंकट से उभरते हुए राज्य सरकार व विभिन्न प्रदेश की खेल संगठनों द्वारा पुनः एक बार खेल की गतिविधियों को शुरू किया जा रहा है. इसे भी पढ़े : खरसावां">https://lagatar.in/kharsawan-solar-powered-water-tower-damaged-in-barabambo-village/">खरसावां

: बड़ाबाम्बो गांव में सौर ऊर्जा से संचालित जल मीनार खराब

खिलाड़ियों को मंच का अवसर देने के लिये लिए जाएंगे महत्वपूर्ण निर्णय 

इसी कड़ी में सरायकेला-खरसावां जिला फुटबॉल लीग जो बहुचर्चित "अर्जुना कप फुटबॉल" के नाम से प्रसिद्ध है, उसका संचालन बेहतर ढंग से करने के लिए पांच जून को बैठक बुलाई गई है. उक्त बैठक में विभिन्न खेल क्लबों द्वारा अपने-अपने क्लब के खिलाड़ियों की प्रपत्र जमा करने को लेकर तिथि का निर्धारण किया जाएगा. साथ ही खिलाड़ियों को कैसे रोजगार व मंच का अवसर दिया जाए इस पर भी महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-kidnapped-restaurant-operator-from-golmuri-as-armyman-left-with-14-lakh-extortion/">जमशेदपुर:

गोलमुरी से आर्मीमैन बनकर रेस्टूरेंट संचालक का अपहरण, 14 लाख रंगदारी लेकर छोड़ा
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp