खरसावां: तलसाही सेवा संघ समिति की पूजा समिति के अध्यक्ष बने अशोक राउत

Kharsawan : सेवा संघ समिति, तलसाही (खरसावां) द्वारा आयोजित होने वाली मां दुर्गा की पूजा को लेकर महत्वपूर्ण बैठक चामटू सतपथी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य रुप से कोरोना प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए पूरे विधि-विधान के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में मंदिर की मरम्मति करने पर भी विचार किया गया. मालूम हो कि इस वर्ष 12 से 15 अक्तूबर तक दुर्गा पूजा का आयोजन किया जायेगा. बैठक में सर्वसम्मति से अशोक राउत को पूजा कमिटी का अध्यक्ष व चामटू सतपथी को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया. साथ ही कई उप समितियों का भी गठन किया गया. आय विभाग में विजय राउत, गणेश दलबेहरा, व नरसिंह दास, व्यय विभाग में चिकु नायक, तापन मोदक, कान्हा पात्रो व अजय नायक, सलाहकार समिति में गगन कुंवर, प्रभाष राउत, आतंग विषेय, सरोज नायक, नयन नायक, गोवर्धन राउत, हरिहर पंडा, कार्तिक राउत, संकेश्वर राउत, वैद्यनाथ मालाकार, कामेश्वर राउत, आदित्य घटवाली को रखा गया. बैठक में प्रतिमा निर्माण के लिये लिकु नायक व तापस मोदक को जिम्मेवारी दी गयी है. बैठक में पूजा के आयोजन पर भी चर्चा की गयी. बैठक में पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
Leave a Comment