Search

खरसावां : वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन मॉडल डिग्री कॉलेज से निकाली गई जागरुकता रैली

Saraikela/Kharsawan : वन प्रमंडल की ओर से चलाए जा रहे वन्य प्राणी सप्ताह का शुक्रवार को समापन हो गया. वन्य प्राणी सप्ताह के अंतिम दिन बंदीराम स्थित मॉडल डिग्री कॉलेज से जागरुकता रैली निकाली गई, जो विभिन्न गांवों से होते हुए गुजरी. जागरुकता रैली को वन प्रमंडल पदाधिकारी आदित्य नारायण ने झंडी दिखा कर रवाना किया. मौके पर उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन एवं वन्य जीव संरक्षण हेतु जनमानस में जागरुकता लाने के लिए रैली निकाली गई है. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक वन्यप्राणी, पशु-पछियों और पौधों को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करना है. पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए वनों का संरक्षण जरुरी है. वृक्ष हैं, तो ही कल है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/braking-bus-full-of-passengers-fell-into-a-ditch-in-dhanbad-many-injured/">धनबाद

में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई लोग घायल
उन्होंने प्रकृति को प्रदूषण मुक्त करने के लिये स्वच्छता पर भी प्रकाश डाला. साथ ही सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया. मॉडल डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ उमा शंकर सिंह ने जलवायु परिवर्तन को लेकर भी सचेत करते हुए कहा कि जलवायु परिवर्तन आने वाले समय के लिए बड़ी चुनौती है. उन्होंने उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं से हर साल कम से कम दो पौधा लगा कर उन्हें संरक्षित करने की अपील की. उन्होंने कहा कि मानव शरीर व मस्तिष्क को स्वस्थ रखने, शुद्ध ऊर्जा प्राप्त करने के लिए पर्यावरण को शुद्ध व साफ सुथरा रखना बेहद ही जरूरी है. पर्यावरण से ही मानव का जीवन सम्भव है और पर्यावरण को शुद्ध व साफ-सुथरा रखना है तो वन व वन्यजीवों की सुरक्षा करना जरूरी है. मौके पर वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने लोगों से भी अपने आस-पास और अपने कार्यालयों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई करने की अपील की. उन्होंने कहा कि ऐसा आप खुद भी करें और अपने आस पास के लोगों को भी प्रेरित करें. मौके पर रेंजर सुरेश प्रसाद, वनपाल लोदरो हेस्सा, वनकर्मी गंगाराम बानरा, वीरेंद्र महली, सरोज महली, सोमाय सोरेन, गोविंद गोप, विशाल महतो, अमित पटनायक, सोनाराम मुंडा आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp