Kharsawan / Saraikela : खरसावां प्रखंड की पंचायत स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण कप फुटबॉल प्रतियोगिता 4 अक्टूबर से आयोजित की जाएगी. खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बालक एवं बालिका वर्ग को शामिल किया गया है. सभी प्रतियोगिताएं संबंधित मैदान में सुबह 9.00 बजे से शुरू होगी. पंचायत स्तरीय बालक एवं बालिका वर्ग की विजेताओं की प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता 18 से 19 अक्टूबर तक अर्जुना स्टेडियम खरसावां में आयोजित होगी. प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार के अनुसार प्रतियोगिता के आयोजन में कमल क्लब के सदस्य, पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं जिला खेल संघ से सहयोग लिया जाएगा.
यह होगा प्रतियोगिता का कार्यक्रम
- 4 अक्टूबर: खरसावां पंचायत की महिला एवं पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता अर्जुना स्टेडियम खरसावां में, जबकि चिलकु पंचायत की प्रतियोगिता ढीपासाई फुटबॉल मैदान में आयोजित होगी.
- 5 अक्टूबर: हरिभंजा पंचायत की प्रतियोगिता पाताहातु फुटबॉल मैदान में जबकि रीडिंग पंचायत की प्रतियोगिता उत्क्रमित उच्च विद्यालय मैदान खेजुरदा मैदान में आयोजित की जाएगी.
- 6 अक्टूबर: जोजोडीह पंचायत के जोजोडीह फुटबॉल मैदान में जबकि दलाईकेला पंचायत के मैच सतीकुदर फुटबॉल मैदान में खेले जायेंगे.
- 7 अक्टूबर: कृष्णापुर पंचायत के मैच कृष्णापुर फुटबॉल मैदान में जबकि जोरडीहा पंचायत के मैच प्रोजेक्ट हाई स्कूल बड़ाबांबो फुटबॉल मैदान में आयोजित होंगे.
- 8 अक्टूबर: बड़ाआमदा पंचायत की प्रतियोगिता उदालखाम फुटबॉल मैदान में जबकि शिमला पंचायत की प्रतियोगिता शिमला मैदान में आयोजित होगी.
- 9 अक्टूबर: बीटापुर पंचायत की प्रतियोगिता बीटापुर स्थित मैदान में जबकि बुरुडीह पंचायत की प्रतियोगिता बुरुडीह हाईस्कूल मैदान में होगी.
- 10 अक्टूबर: तेलाईडीह पंचायत की प्रतियोगिता पिताकलांग मैदान में आयोजित होगी.
[wpse_comments_template]
Leave a Comment