Search

खरसावां: कुचाई के बड़ाचाड़की में बरामद शव बिहार के भूषण शाह का, चक्रधरपुर में करता था टाइल्स मार्बल का काम

Kharsawan: कुचाई थाना क्षेत्र के बड़ा चाकड़ी स्कूल के पास से पुलिस ने रविवार को अज्ञात युवक का शव बरामद किया था. जिसकी पहचान सोमवार को पुलिस ने कर ली है. युवक की पहचान बिहार के लखीसराय निवासी भूषण शाह के रूप में हुई. वह पिछले कई वर्षों से चक्रधरपुर में टाइल्स व मार्बल का काम करता था. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौंपा दिया. शव की पहचान होने के पश्चात परिजनों को सूचना दी गई थी. इसे भी पढ़ें: BREAKING">https://lagatar.in/breaking-ranchis-land-trader-kamal-bhushan-was-shot-in-broad-daylight-the-criminals-were-on-the-bike/">BREAKING

: रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण को दिनदहाड़े मारी 4 गोली, बाइक पर थे अपराधी

चाकड़ी स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच मिला था शव

मालूम हो कि कुचाई पुलिस को रविवार दोपहर करीब चार बजे चाकड़ी स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके पश्चात कुचाई थाना व दलभंगा ओपी की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. आसपास के गांव के लोगों को बुला कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, परंतु शव की पहचान नहीं हो पाई थी.

पुलिस को आशंका, बेल्ट से गला दबा कर हत्या की गई

पुलिस को मृतक के गले के पास से एक बेल्ट भी मिला है. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि बेल्ट से गला दबा कर हत्या की गई है. मौके पर पुलिस ने एक हीरो होंडा बाइक तथा एक मोबाइल भी बरामद किया है. ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर शव मिला है,  वहां से दो लोगों को भाग कर जाते देखा गया है. ग्रामीणों ने बताया भागते हुए लोगों को कुछ दूर तक उन्होंने पीछा भी किया, परंतु वे भाग खड़े हुए. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-seraikela-kharsawan-got-11-road-projects-east-singhbhums-bag-vacant/">जमशेदपुर:

सरायकेला-खरसावां को मिली 11 सड़क परियोजनाएं,  पूर्वी सिंहभूम की झोली खाली
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp