: रांची के जमीन कारोबारी कमल भूषण को दिनदहाड़े मारी 4 गोली, बाइक पर थे अपराधी
चाकड़ी स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच मिला था शव
मालूम हो कि कुचाई पुलिस को रविवार दोपहर करीब चार बजे चाकड़ी स्कूल के पीछे झाड़ियों के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी. इसके पश्चात कुचाई थाना व दलभंगा ओपी की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. आसपास के गांव के लोगों को बुला कर शव की पहचान कराने का प्रयास किया गया, परंतु शव की पहचान नहीं हो पाई थी.पुलिस को आशंका, बेल्ट से गला दबा कर हत्या की गई
पुलिस को मृतक के गले के पास से एक बेल्ट भी मिला है. पुलिस आशंका व्यक्त कर रही है कि बेल्ट से गला दबा कर हत्या की गई है. मौके पर पुलिस ने एक हीरो होंडा बाइक तथा एक मोबाइल भी बरामद किया है. ग्रामीणों के अनुसार जिस स्थान पर शव मिला है, वहां से दो लोगों को भाग कर जाते देखा गया है. ग्रामीणों ने बताया भागते हुए लोगों को कुछ दूर तक उन्होंने पीछा भी किया, परंतु वे भाग खड़े हुए. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-seraikela-kharsawan-got-11-road-projects-east-singhbhums-bag-vacant/">जमशेदपुर:सरायकेला-खरसावां को मिली 11 सड़क परियोजनाएं, पूर्वी सिंहभूम की झोली खाली [wpse_comments_template]

Leave a Comment