Search

खरसावां: आमदा पॉलिटेक्निक मोड़ के पास कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो घायल

Saraikela / Kharsawan : खरसावां प्रखंड अंतर्गत आसनतलिया गांव के टोला पानपोस गांव निवासी सरोज कुमार प्रधान (25) व संदीप प्रधान (40) अपनी बाइक की मरम्मत कराकर मुरूमडीह से अपने गांव पनपोस की ओर जा रहे थे. तभी आमदा के पॉलिटेक्निक मोड़ के समीप जमशेदपुर से सोनुवा की ओर जा रही एक मारुति कार से उनकी बाइक में टक्कर हो गई. जिससे बाइक सवार दोनों युवक गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना आमदा ओपी को दी. घटना की सूचना मिलते ही आमदा ओपी के एएसआई अजय कुमार राय घटनास्थल पहुंचे और घायल संदीप प्रधान व सरोज प्रधान को उठाकर खरसावां सीएचसी पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp