Search

खरसावां: सिमला में छऊ नृत्य आयोजित, कलाकारों ने मन मोहा

Kharsawan: खरसावां के सिमला में वार्षिक छऊ नृत्य प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. नृत्य प्रदर्शनी का उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई ने किया. मौके पर विधायक ने कहा कि क्षेत्र की लोक कलाओं में यहां की पहचान छिपी हुई है. इसे ओर अधिक सशक्त बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने इस तरह के आयोजनों को बढ़ावा देने के लिये कला व कलाकारों को प्रोत्साहित करने की बात कही. इसे भी पढ़ें: सरायकेला-खरसावां-कुचाई">https://lagatar.in/harinam-sankirtana-organized-in-many-villages-of-seraikela-kharsawan-kuchai/">सरायकेला-खरसावां-कुचाई

के कई गांवों में हरिनाम संकीर्तन आयोजित
[caption id="attachment_270858" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/03/20mjsr2a.jpg"

alt="" width="600" height="167" /> छऊ समेत अन्य लोक नृत्य प्रदर्शनी का उद्घाटन करते विधायक दशरथ गागराई.[/caption]

सीनी व पुरुलिया के कलाकारों ने धार्मिक थीमों पर आधारित छऊ नृत्य पेश किया

कार्यक्रम सीनी के सिंदरी व पुरुलिया के उरमा गांव के कलाकारों ने धार्मिक थीमों पर आधारित छऊ नृत्य पेश किया. पहले जामडाली, फिर गणेश बंदना से छऊ नृत्य की शुरुआत हुई. इसके पश्चात एक के बाद एक पौराणिक तथ्यों पर आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया. मौके पर अधिवक्ता शंकर सिंहदेव, अनूप सिंहदेव, सुदाम कैवर्त, चंदन साहू, भवेश मिश्रा, वैद्यनाथ साहू, अनिल गोप, शंकर हेंब्रम, दुर्गा चरण हेंब्रम, सुशील हेंब्रम, नरसिंह गोप आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें: शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-march-20-beware-the-storm-is-coming-nuclear-attack-on-ukraine/">शाम

की न्यूज डायरी।।20 मार्च।।सावधान आ रहा तूफान आसनी। यूक्रेन पर परमाणु हमले का अंदेशा। तमाड़ में हाथियों का आतंक।10 लाख का इनामी अरेस्ट। होली खुमारी में 68 घायल। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp