Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : उत्कल सम्मेलनी सरायकेला खरसावां जिला कमेटी द्वारा मंगलवार को सम्मेलनी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान ऐड बाजार कमेटी के सदस्य डॉ. गुरू प्रसाद मोहंती के निधन पर खरसावां के कुम्हारसाही स्थित सामुदायिक भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया. स्व. मोहंती के चित्र पर बारी-बारी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. उत्कल सम्मेलनी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान ऐड बाजार कमेटी के सदस्य 84 वर्षीय डॉ. गुरू प्रसाद मोहंती का निधन सोमवार को ओड़िसा कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरु : बाकल हाटिंग में करम डाली को गाड़ लोगों ने की पूजा-अर्चना
ओड़िया समाज के लिए यह अपूरणीय क्षति
उत्कल सम्मेलनी के जिला परिदर्शक सुशील षाड़ंगी ने कहा कि डॉ. गुरू प्रसाद मोहंती आज हमारे बीच नहीं रहे. उनका मार्गदर्शन हमेशा कोल्हान प्रमंडलीय क्षेत्र को मिलता रहा. वे उड़िया भाषा व संस्कृति के उत्थान के लिए कड़ी मेहनत कर समाज के लोगों को जागरूक कर एक सूत्र में पिरोया था. उनके निधन से ओड़िया समाज शोकाकुल है. समाज के लिए यह अपूरणीय क्षति है. शोक सभा में हरिशचन्द्र आचार्य, एस मंहती, विरोजा पति, सुशील सारंगी, अजय प्रधान, मुन्ना महांती, भरत चन्द्र मिश्रा, रंजीत मंडल, शिवचरण महातो, पुष्पा पुष्टी, वंदना दास, कनिता दे, सपना नायक, सबिता विषेई, रंजीता महांती, पद्मश्री प्रधान, कुंती मंडल, रेणु महाराणा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]