Seraikela (Bhagya Sagar Singh) : उत्कल सम्मेलनी सरायकेला खरसावां जिला कमेटी द्वारा मंगलवार को सम्मेलनी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान ऐड बाजार कमेटी के सदस्य डॉ. गुरू प्रसाद मोहंती के निधन पर खरसावां के कुम्हारसाही स्थित सामुदायिक भवन में शोक सभा का आयोजन किया गया. स्व. मोहंती के चित्र पर बारी-बारी श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी एवं दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया. उत्कल सम्मेलनी के पूर्व केन्द्रीय अध्यक्ष सह वर्तमान ऐड बाजार कमेटी के सदस्य 84 वर्षीय डॉ. गुरू प्रसाद मोहंती का निधन सोमवार को ओड़िसा कटक के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हो गया था. इसे भी पढ़ें : किरीबुरु">https://lagatar.in/kiriburu-people-worshiped-karam-dali-in-bakal-hatting/">किरीबुरु
: बाकल हाटिंग में करम डाली को गाड़ लोगों ने की पूजा-अर्चना
: बाकल हाटिंग में करम डाली को गाड़ लोगों ने की पूजा-अर्चना

Leave a Comment